businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी 52,000 मेगावाट से ज्यादा की क्षमता वाली कंपनी बनी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ntpc becomes a company with capacity of more than 52000 mw 300504नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के 800 मेगावाट के कुडगी सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन की तीसरी इकाई का उत्पादन सोमवार से चालू हो गया, जिससे इस पॉवर स्टेशन की कुल क्षमता बढक़र 2400 मेगावाट हो गई है।

इससे एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की क्षमता में क्रमश: 45300 मेगावाट और 52191 मेगावाट का इजाफा हुआ है।

एनटीपीसी के पास फिलहाल 20 कोयला आधारित, 7 गैस आधारित, 11 सौर पीवी आधारित, दो पनबिजली, आठ सब्सिडरी/संयुक्त उद्यम पॉवर स्टेशन हैं। कंपनी देश में विभिन्न स्थानों पर 20,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता का निर्माण कर रही है।

एनटीपीसी देश की महत्वपूर्ण ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और कंपनी ने वर्ष 2032 तक 130 गीगावाट की क्षमता हासिल करने की योजना बनाई है।
(आईएएनएस)

[@ ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां]


[@ पार्टनर को करना है वश में, तो अपनाएं ये टोटके]


[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]