businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब इंस्टाग्राम स्टोरी को सीधे फेसबुक पर करें पोस्ट

Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 now post instagram stories directly on facebook 261796सैन फ्रांसिस्को। पिछले महीने पुर्तगाल में परीक्षण के बाद, इंस्टाग्राम स्टोरिज को फेसबुक स्टोरीज में सिंडिकेट करने का विकल्प अब अमेरिका के उपयोगकर्ताओं को भी दिखाई देने लगा है।

टेकक्रॉच ने शुक्रवार को खबर दी है कि फेसबुक ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि दुनिया भर में सभी के लिए यह फीचर आधिकारिक रूप से शुरू किया जा रहा है।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब आपके पास अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज को फेसबुक स्टोरीज पर साझा करने का विकल्प है। हम उन लोगों के साथ किसी भी क्षण को साझा करना आसान बनाते हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं।’’

हालांकि, फेसबुक स्टोरीज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का विकल्प अभी तक नहीं आया है, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह इसे भविष्य में जल्द ही ला सकती है।

यह नया विकल्प दोनों मंचों पर अलग अलग मैन्युअल रूप से स्टोरीज को अपलोड करने की परेशानी को कम करेगा।

पिछले महीने, इंस्टाग्राम ने उपयोगकर्ताओं को मोबाइल वेब और डेस्कटॉप दोनों पर स्टोरीज देखने के लिए इस सुविधा को शुरू किया था।

इंस्टाग्राम स्टोरीज ने 25 करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं को इकठ्ठा किया है और दुनियाभर में इसकी एप्लीकेशन के लगभग 70 करोड़ उपयोगकर्ता हैं।
(आईएएनएस)

[@ तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी]


[@ इस फोन नंबर को जिसने भी खरीदा, मौत उसे लेने आ गई! ]


[@ हॉलीवुड के लिए भारत बडा बाजार, इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई]