businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब फेसबुक की सेफ्टी सेंटर हब में नए फीचर्स

Source : business.khaskhabar.com | Oct 25, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 now facebook safety center hub in new features 110959न्यूयार्क। अपने 1.7 अरब उपभोक्ताओं के कनेक्टिंग और शेयरिंग अनुभव को सुरक्षित बनाने के लिए फेसबुक ने सोमवार को अपने सेफ्टी सेंटर और बदमाशी रोकथाम हब को नए फीचर्स के साथ लांच किया। इसमें भारत के 15.5 लाख उपभोक्ता भी शामिल हैं।

अब यह 50 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है जिसमें हिंदी भी शामिल है और इसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप से टैबलेट से भी एक्सेस किया जा सकता है। अब फेसबुक की सेफ्टी सेंटर में लोगों को समझाने के लिए वीडियो भी जोड़े गए हैं।

फेसबुक के प्रमुख (वैश्विक सुरक्षा) एटीगोन डेविस ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस अपडेट के साथ फेसबुक की बदमाशी रोकथाम हब को दुनिया भर में लांच कर दिया गया है।’’

फेसबुक ने इसे येल विश्वविद्यालय की इमोशनल इंटेलीजेंस सेंटर के साथ मिलकर विकसित किया है। साथ ही फेसबुक बदमाशी रोकथाम हब को प्रभावी बनाने के लिए दुनिया भर के 60 भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रही है।

फेसबुक ने इसके अलावा पांच सुरक्षा टिप्स और नए वीडियो भी साझा किए, ताकि लोग अपने फेसबुक प्रोफाइल को सुरक्षित बना सकें।
(आईएएनएस)