businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गैर जीवन बीमा कंपनियों की आय दिसम्बर में 25 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 non life insurance revenues grew 25 percent in december 161173कोलकाता। गैर जीवन बीमा कंपनियों की दिसंबर 2016 की कुल प्रीमियम आय (डायरेक्ट प्रीमियम इनकम अंडररिटेन) बढक़र 9,760.23 करोड़ रुपये हो गई। यह दिसम्बर 2015 की 7,777.38 करोड़ रुपये आय की तुलना में 25 फीसदी अधिक है।

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़े के मुताबिक, निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की कुल आय दिसम्बर 2016 में 4,775.35 करोड़ रुपये थी। यह दिसम्बर 2015 की तुलना में 35 फीसदी तक अधिक है।

सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों ने दिसम्बर 2015 के 4,253.25 करोड़ रुपये आय की तुलना में 17 फीसदी बढ़ोतरी के साथ दिसम्बर 2016 में 4,984.88 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की।

कुल 29 गैर जीवन बीमा कंपनियों ने मौजूदा वित्त वर्ष के प्रथम नौ महीनों (अप्रैल-दिसम्बर) में 91,519.50 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। यह बीते वर्ष की समान अवधि की आय 69,876.01 करोड़ रुपये की की तुलना में 31 फीसदी अधिक है।
(आईएएनएस)

[@ 50-60 हजार रूपए के बीच की टाॅप15 बाइक-पार्ट 1]


[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]


[@ बहुत गुणकारी है चुकंदर]