businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया करेगी छंटनी, कहा 5जी की धीमी प्रगति जिम्मेदार नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Jan 17, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nokia to cut jobs slow 5g progress not cause for layoffs 363773हेलसिंकी। फिनलैंड की दूरसंचार दिग्गज नोकिया ने मंगलवार को नौकरियों में कटौती की घोषणा की। नोकिया ने फिनलैंड में 350 कर्मचारियों की छंटनी का लक्ष्य रखा है और कहा कि फ्रांस और जर्मनी में इससे अधिक कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है, हालांकि कंपनी ने इसका विस्तृत विवरण नहीं दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने इससे इनकार किया है कि छंटनी का कारण 5जी प्रौद्योगिकी के लांच में उम्मीद से धीमी प्रगति है।

कंपनी ने कहा कि इसकी बजाय, उद्देश्य यह है कि फ्रांसिसी कंपनी अल्काटेल-ल्यूसेंट की खरीद पूरी होने के बाद परिचालन को और अधिक कुशल बनाया जाए। फिनलैंड में नोकिया के संचालन निदेशक टोम्मी उइट्टो ने कहा कि बदलाव जरूरी है। यह कटौती साल 2018 के अक्टूबर में घोषित 70 करोड़ यूरो (करीब 79.87 करोड़ डॉलर) की बचत का हिस्सा है, जिसके बाद कंपनी के प्रमुख निदेशकों में से एक मार्क रूआने ने कंपनी छोड़ दिया था।

फ्रांस में जनरल कंफेडरेशन ऑफ लेबर (सीजीटी) ने नोकिया पर मंगलवार को आरोप लगाया कि वह अपनी लाभप्रदता को बढ़ाने के लिए अपने काम काज को उन देशों में ले जा रही है, जहां पर श्रम सस्ता है। नोकिया का मुख्यालय फिनलैंड के एसपू में है और कंपनी के दुनिया भर में 1 लाख कर्मचारी है, जिसमें से 6,000 फिनलैंड में हैं।

[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]