businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नए फीचर और हाईटेक्नालॉजी के साथ नोकिया ने वापसी की, नए फोन लॉच किए

Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 nokia returned indian market with new features and hytechnology 307851जयपुर। अपने जमाने में मोबाइल फोन के बेताज बादशाह रहे नोकिया ने एक बार फिर बाजार में नए फीचर्स और नए फीचर और हाईटेक्नालॉजी के साथ भारत के बाजार में प्रवेश किया है। होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज भारत के लिए नोकिया 1, नए नोकिया 6, नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको का प्रदर्शन किया। ये अवार्ड-विनिंग नए एन्ड्रॉयड वन नोकिया स्मार्टफोन इस साल फरवरी में मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किए गए थे। तीन नए नोकिया स्मार्टफोन लॉन्च करने के अलावा एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया फोंस शॉप के लॉन्च की भी घोषणा की। यह देश में नोकिया डिवाईसेस तथा एसेसरीज़ के लिए ऑनलाईन शॉप है।

जयपुर में लाचिंग के मौके पर ‘‘अमित गोयल, बिजनेस हेड - नॉर्थ एंड ईस्ट - एचएमडी ग्लोबल ने कहा, ‘‘2017 का साल हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमने देश में अपने बिज़नेस ऑपरेशंस स्थापित किए और डिवाईसेस का पोर्टफोलियो लॉन्च किया, जिसे ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। आज हम तीन नए नोकिया एन्ड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करके आगे की ओर बढ़ रहे हैं। 2018 में हम देश में अपनी पहुंच मजबूत करेंगे। मुझे नोकिया डिवाईसेस और एसेसरीज़ बेचने के लिए एक्सक्लुसिव ऑनलाईन नोकिया फोंस शॉप लॉन्च करने की खुशी है। हम ऑफलाईन तथा ऑनलाईन चैनलों में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए भारत में अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएंगे।’’

नोकिया फोन की अपेक्षित क्राफ्ट्समैनशिप प्रदान करने वाला हर नया स्मार्टफोन ड्यूरेबिलिटी एवं विश्वसनीयता प्रदान करता है तथा मटेरियल एवं डिज़ाईन के मामले में ये कई मानदंड स्थापित करते हैं। शुद्ध, सुरक्षित एवं अप-टू-डेट एन्ड्रॉयड के साथ हर स्मार्टफोन मासिक सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ अपडेटेड रहता है और इसमें अनावश्यक यूआई परिवर्तन या छिपी हुई प्रक्रियाएं बैटरी लाईफ को कम नहीं करती हैं, जिसकी वजह से आप लंबे समय तक फोन पर काम कर सकते हैं।

नोकिया 1: संपूर्ण नोकिया स्मार्टफोन अनुभव, हर किसी को उपलब्ध

नोकिया 1 एक्सेसिबिल टेक्नॉलॉजी में एक बड़ी उपलब्धि है। यह दुनिया में नोकिया प्रशंसकों को नोकिया फोन की भरोसेमंद क्वालिटी व परिचित डिज़ाईन के साथ स्मार्टफोन की हर जरूरी विशेषता प्रदान करता है। ज्यादा लोगों को टेक्नॉलॉजी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह एन्ड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के साथ आ रहा है। एन्ड्रॉयड का यह वर्ज़न 1 जीबी या उससे कम रैम की डिवाईसेस के लिए ऑप्टिमाईज़ किया गया है। नोकिया 1 काफी स्मूथ व रिस्पॉन्सिव है। इसमें गूगल प्ले स्टोर की फुल एक्सेस है, जहां आप व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित मोबाईल बैंकिंग जैसे अपने सभी पसंदीदा ऐप प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें एन्ड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के लिए ऑप्टिमाईज़ किए गए ऐप्स भी हाईलाईट किए गए हैं।नए पैकेज़ में आईकोनिक ‘नोकिया स्माईल’ के साथ आप लोकप्रिय एक्सप्रेस-ऑन कवर्स द्वारा अपने नोकिया 1 का पूरा रूप बदल सकते हैं। ये कवर्स कई खूबसूरत रंगों में उपलब्ध हैं। इन बदलने वाले कवर्स के साथ अपना पर्सनल स्टाईल अभिव्यक्त करने के लिए सेकंडों में ऑन एवं ऑफ क्लिक करें। हर कवर को उसी विस्तार और सटीकता के साथ बनाया गया है, जिससे फोन का ओरिज़नल कवर। यह मजबूत टू-टोन पॉलिकार्बोनेट कवर टिकाऊ डिज़ाईन के साथ रोजमर्रा के झटकों व धक्कों को सहन करने में समर्थ है।

उपलब्धता एवं ऑफर
वार्म रेड एवं डार्क ब्लू रंगों में नोकिया 1 केवल 5499 रु. में उपलब्ध है। एक्सप्रेस कवर्स अप्रैल, 2018 से 450 रु. में अलग से मिलना प्रारंभ हो जाएंगे। ग्राहक अपने नोकिया 1 को पर्सनलाईज़ कर एज़्योर एवं ग्रे या यलो एवं पिंक कलर चुन सकते हैं। ‘‘जियो की ओर से 2200 रु. का कैशबैक मिलने के बाद नोकिया 1 ग्राहकों को 3299 रु. में पड़ेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 60 जीबी का अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। यह ऑफर जियो के नए एवं वर्तमान ग्राहकों को उपलब्ध है।’’

अतिरिक्त ऑफरः

ऽनोकिया 1 के सभी ग्राहकों को कोटक 811 बचत खाता खुलवाने तथा इंट्रोडक्टरी अवधि में इसे 1000 रु. की जमा से एक्टिवेट करवाने पर सर्विफाई की ओर से 12 महीनों का कॉम्प्लिमेंटरी एक्सीडेंटल डैमेज़ इंश्योरेंस दिया जाएगा।

नया नोकिया 6 : हमारा अवार्ड-विनिंग फोन हुआ और भी बेहतर
अपने पूर्ववर्ती की सफलता को आगे बढ़ाते हुए नए नोकिया 6 में ज्यादा शक्तिशाली परफॉर्मेंस और बेहतर विशेषताएं अधिक कॉम्पैक्ट और टिकाऊ बॉडी में समाविष्ट की गई हैं। यह अपने अवार्ड-विनिंग पूर्ववर्ती के मुकाबले 60 प्रतिशत ज्यादा तेज है। यह इन्हेंस्ड ड्युअल साईट, ज़ीस ऑप्टिक्स, यूएसबी-सी फास्ट चार्जिंग, अधिक कॉम्पैक्ट स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात, नोकिया स्पैशियल ऑडियो एवं शुद्ध व सुरक्षित और अप-टू-डेट एन्ड्रॉयड ओरियो प्रदान करता है।

नए नोकिया 6 में 6000 सीरीज़ एलुमीनियम के सॉलिड ब्लॉक से बनी यूनिबॉडी और 11 घंटे की टू-टोन एनोडाईज़िंग एवं पॉलिशिंग प्रक्रिया के साथ समाविष्ट करके ओरिज़नल सटीक क्राफ्ट्समैनशिप को और ज्यादा बेहतर बना दिया गया है। स्कल्पटेड 2.5डी डिस्प्ले को डैमेज़-रज़िटैंट कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ उपयोग में लाकर नए नोकिया 6 की कॉम्पैक्ट एवं रिफाईंड बॉडी को काफी टिकाऊ बना दिया गया है। नोकिया के इंजीनियर्स ने क्वालकोम स्नैपड्रैगन 630 मोबाईल प्लेटफॉर्म को इंटीग्रेट करके पूरे दिन चलने वाली बैटरी के साथ तीव और स्मूथ परफॉर्मेंस सुनिश्चित की है।

उपलब्धता एवं ऑफरः
नया नोकिया 6 ब्लैक/कॉपर एवं व्हाईट/कॉपर रंग में उपलब्ध है। ग्राहक इसे 06 अप्रैल, 2018 से नोकिया फोंस शॉप और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स, जैसे संगीता, पूर्विका, बिग सी, क्रोमा और रिलायंस पर खरीद सकते हैं। एयरटेल के ग्राहकों को नया नोकिया 6 खरीदने पर 2000 रु. का कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद स्मार्टफोन का प्रभावशाली मूल्य 14,999 रु. हो जाएगा। एयरटेल के ग्राहकों को 31 दिसंबर, 2018 तक एयरटेल टीवी ऐप का एक्सटेंडेड निशुल्क सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

इसके अलावा ग्राहकों को मेकमाईट्रिप पर घरेलू होटल बुक करने पर 25 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। नया नोकिया 6 खरीदने वाले ग्राहकों को कोटक 811 सेविंग्स अकाउंट खुलवाकर उसे एक्टिवेट करने पर सर्विफाई की ओर से 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज़ इंश्योरेंस दिया जा रहा है। नोकिया 6 बजाज फिनसर्व एवं होम क्रेडिट द्वारा तथा क्रेडिट कार्ड पर जीरो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है और आईसीआईसीआई बैंक 31 मई 2018 तक 5ः कैशबैक की पेशकश करेगा।नया नोकिया- 6, 16,999 रु. के सर्वश्रेष्ठ मूल्य में उपलब्ध है।

नोकिया 7 प्लस: हर किसी के लिए ध्वजवाहक हीरो
क्रिएटर्स के लिए बेहतरीन कंटेंट प्रदान करने के लिए निर्मित नोकिया 7 प्लस में ऐसी स्क्रीन, पॉवर, डिज़ाईन व विशेषताएं हैं, जो इसे स्मार्टफोन श्रृंखला में असली हीरो बनाती हैं। इनोवेटिव ऑप्टिकल हार्डवेयर और एमेजिंग एलगोरिद्म के साथ नोकिया 7 प्लस आपकी यादों को जीवंत पिक्चर्स में समाहित कर देता है। इन्हेंस्ड ड्युअल लाईट, ज़ीस ऑप्टिक्स के साथ ड्युअल रियर सेंसर, कम प्रकाश या तेज प्रकाश में शानदार परफॉर्मेंस के लिए अल्ट्रा सेंसिटिव 12 मेगापिक्सल वाईड एंगल प्राईमरी कैमरा और 2 एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा आपको बेहतरीन पिक्चर्स प्रदान करता है। लंबे समय तक ज्यादा कंटेंट का आनंद लेने के लिए नोकिया 7 प्लस में शक्तिशाली क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 मोबाईल प्लेटफॉर्म है। इसे अधिकतम परफॉर्मेंस एवं बैटरी लाईफ के लिए ऑप्टिमाईज़ और इंटीग्रेट किया गया है।

3800 एमएएच की बैटरी लाईफ के साथ नोकिया 7 प्लस 2 दिन की बैटरी लाईफ प्रदान करता है, फेसबुक और यूट्यूब पर बोथी वीडियो लाईव प्रसारित करने पर भी यह बेहतरीन परफॉर्मेंस और बैटरी लाईफ देता है।
इसके कर्व्ड बैक और स्लिम एज़ आपको आरामदायक और साफ-सुथरे पैकेज़ में बड़ी-स्क्रीन का अनुभव प्रदान करते हैं। इसमें 6 ईंच 18ः9 का फुल एचडी$ डिस्प्ले है, जिसके कारण नोकिया 7 प्लस ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया के उपयोग, गेमिंग और मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ है, क्योंकि इसमें 5.5 ईंच की पारंपरिक डिस्प्ले डिवाईस के मुकाबले उसी चौड़ाई में अधिक कंटेंट आता है।

उपलब्धता एवं ऑफरः
नोकिया 7 प्लस ब्लैक/कॉपर एवं व्हाईट/कॉपर रंग में उपलब्ध है। ग्राहक इसे 20 अप्रैल, 2018 से नोकिया फोंस शॉप, अमेज़ॉनडॉटइन और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स, जैसे संगीता, पूर्विका, बिग सी, क्रोमा और रिलायंस पर प्रि-बुक कर सकते हैं (ऑनशेल्फ दिनांक: 30 अप्रैल, 2018)। एयरटेल के ग्राहकों को नोकिया 7 प्लस खरीदने पर 2000 रु. का कैशबैक मिलेगा, जिसके बाद स्मार्टफोन का प्रभावशाली मूल्य 23,999 हो जाएगा। यह एयरटेल के ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ अभियान के तहत किया जा रहा है। एयरटेल के ग्राहकों को 31 दिसंबर, 2018 तक एयरटेल टीवी ऐप का एक्सटेंडेड निशुल्क सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को मेकमाईट्रिप पर घरेलू होटल बुक करने पर 25 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।

नोकिया 7 प्लस खरीदने वाले ग्राहकों को कोटक 811 सेविंग्स अकाउंट खुलवाकर उसे एक्टिवेट करने पर सर्विफाई की ओर से 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज़ इंश्योरेंस दिया जा रहा है। नोकिया 7 प्लस बजाज फिनसर्व एवं होम क्रेडिट द्वारा एवं क्रेडिट कार्ड पर जीरो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है और आईसीआईसीआई बैंक 31 मई 2018 तक 5ः कैशबैक की पेशकश करेगा। नोकिया 7 प्लस 25,999रु. के सर्वश्रेष्ठ मूल्य में उपलब्ध है।

नोकिया 8 सिरोकोः प्रशंसकों के लिए अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट पॉवरहाउस
नोकिया फोंस की डिज़ाईन की संपन्न विरासत से प्रेरित, नोकिया 8 सिरोको का खूबसूरत डिज़ाईन और कॉम्पैक्ट स्टाईल बेहतरीन क्राफ्ट्समैनशिप एवं सार्थक इनोवेशन का श्रेष्ठ मिश्रण है। इसमें स्टोरीटेलिंग के शानदार गुण हैं, जिनमें इन्हेंस्ड ड्युअल साईट, ज़ीस ऑप्टिक्स एवं नोकिया स्पैशियल ऑडियो के साथ पूर्णतः ट्यून की गई अकाउस्टिक शामिल हैं।

नोकिया 8 सिरोको अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट पॉवरहाउस और अब तक का सबसे खूबसूरत स्मार्टफोन है। इसकी कर्व्ड ग्लास फिनिश में प्रेसिज़न-क्राफ्टेड स्टेनलेस स्टील फ्रेम है, जो शक्ति एवं खूबसूरती का अद्भुत संगम पेश करता है। किनारों पर केवल 2 मिमी मोटा, नोकिया 8 सिरोको में छोटे बेज़ेल और मोल्डेड बॉडी कर्व्स के साथ कर्व्ड एज़-टू-एज़ पीओलेड 2के 5.5 ईंच डिस्प्ले है, जो अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट प्रोफाईल निर्मित करता है।इसका स्टील फ्रेम 6000 सीरीज़ एलुमीनियम के मुकाबले 2.5 गुना अधिक शक्तिशाली हैै, और 3डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ जोड़ा गया। यह पूर्ण संतुलित व हल्के वजन का है। ड्युअल डायमंड-पॉलिश्ड स्टेनलेस स्टील फ्रेम की बेहतर ग्रिप के कारण यह आपके हाथों में पूरी तरह सुरक्षित महसूस होता है। ज़ीस ऑप्टिक्स के साथ नोकिया 8 सिरोको के ड्युअल रियर सेंसर तथा कम प्रकाश में भी शानदार परफॉर्मेंस के लिए अल्ट्रा सेंसिटिव, वाईड एंगल प्राईमरी कैमरा तथा 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 13 मेगापिक्सल के सेकंडरी कैमरा के साथ आप हर बारीकी को कैमरे में कैद कर सकते हैं। प्रो कैमरा मोड के द्वारा आपको खींची गई हर पिक्चर पर पूरा मैन्युअल कंट्रोल मिलता हजिससे आप एक प्रोफेशनल की जरह फोटो खींच सकते हैं।

उपलब्धता एवं ऑफरः
नोकिया 8 सिरोको ब्लैक रंग में उपलब्ध है। ग्राहक इसे 20 अप्रैल, 2018 से नोकिया फोंस शॉप, फ्लिपकार्टडॉटकॉम और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स, जैसे संगीता, पूर्विका, बिग सी, क्रोमा और रिलायंस पर प्रि-बुक कर सकते हैं (ऑनशेल्फ दिनांक: 30 अप्रैल, 2018)। एयरटेल के ग्राहकों को नोकिया 8 सिरोको खरीदने पर 120 जीबी का अतिरिक्त डेटा बेनेफिट मिलेगा। प्रिपेड ग्राहकों को 199 या 349 रु. के पहले छः रिचार्ज पर हर बार 20 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा, पोस्टपेड ग्राहक 399 रु. या 499 रु. के प्लान पर छः महीनों के लिए हर माह 20 जीबी अतिरिक्त डेटा प्राप्त कर सकते हैं।

एयरटेल के ग्राहकों को 31 दिसंबर, 2018 तक एयरटेल टीवी ऐप का एक्सटेंडेड निशुल्क सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा और आईसीआईसीआई बैंक 31 मई 2018 तक 5ः कैशबैक की पेशकश करेगा।
इसके अलावा ग्राहकों को मेकमाईट्रिप पर घरेलू होटल बुक करने पर 25 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। नोकिया 8 सिरोको बजाज फिनसर्व एवं होम क्रेडिट द्वारा एवं क्रेडिट कार्ड पर जीरो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। नोकिया 8 सिरोको 49,999 रु. के सर्वश्रेष्ठ मूल्य में उपलब्ध है।

एचएमडी ग्लोबल के बारे में:

एसपू, फिनलैंड स्थित, एचएमडी ग्लोबल ओवाई नोकिया फोंस और टेबलेट्स का नया घर है। एचएमडी स्मार्टफोंस एवं फीचर फोंस की व्यापक श्रृंखला डिज़ाईन करके मार्केट करता है, जो विभिन्न कीमतों और विभिन्न ग्राहकों पर केंद्रित हैं। इनोवेशन एवं क्वालिटी के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, एचएमडी ग्लोबल ओवाई फोन और टेबलेट्स के नोकिया ब्रांड का एक्सक्लुसिव लाईसेंसी है। नोकिया, नोकिया कॉर्पोरेशन का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है।नोकिया, नोकिया कॉर्पोरेशन का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है। एन्ड्रॉयड, एन्ड्रॉयड वन, गूगल एवं गूगल फोटोज़ गूगल एलएलसी के ट्रेडमार्क हैं। ओरियो मोंडेलेज़ इंटरनेशनल, इंक. ग्रुप का ट्रेडमार्क है। क्वालकोम एवं स्नैपड्रैगन क्वालकोम इन्कॉर्पोरेटेड के उत्पाद हैं, जो यूनाईटेड स्टेट्स एवं अन्य देशों में रजिस्टर्ड है। ज़ीस एवं ज़ीस लोगो कार्ल ज़ीस एजी के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क हैं और कार्ल ज़ीस विज़न जीएमबीएच के लाईसेंस के तहत प्रयोग किए जाते हैं।

[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]


[@ कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये पांच सरल उपाय]


[@ ये गहने खो जाएं तो समझाे दुर्भाग्‍य आने वाला है...]