businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया दो स्मार्टफोन के साथ वापसी को तैयार

Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 nokia makes comeback with two new smartphones soon 60866मनीला। फिनलैंड की कंपनी नोकिया अब स्मार्टफोन के साथ बाजार में वापसी की तैयारी में है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कंपनी इस साल के अंत तक दो नए एंड्रायड 7.0 नूगा के साथ आने की तैयारी में है।

द इंक्वायरर की खबर के अनुसार दो ऎसे यंत्र हैं जिनका नामकरण अभी नहीं किया गया है। इनकी मेटल डिजाइन आईपी 68 प्रमाण पत्र की अर्हता को पूरा करती है। इसका मतलब यह हुआ कि सैमसंग के गैलेक्सीर एस7 की तरह ही इन पर पानी का प्रभाव नहीं पडेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हो सकता है यह स्मार्ट फोन 5.2इंच और 5.5 इंच क्यूएचडी स्क्रीन और फिंगरप्रिंट स्कैनर और नए तरह के कैमरे से युक्त हो। दोनों स्मार्टफोन के split screen मोड व अत्याधुनिक खूबियों से संपन्न होने की उम्मीद है। संकेत तो यह भी मिले हैं कि ये 3डी टच जैसी तकनीक से लैस होंगे। बाजार में अपने वजूद को बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही इस कंपनी ने मई में कहा था कि उसने फिनलैंड स्थित एचएमडी को नोकिया ब्रांड नाम से मोबाइल फोन और टैबलेट बनाने का लाइसेंस दिया है।

दो साल पहले माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया के फोन व्यवसाय को 7.2 अरब डालर में खरीदा था। माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल अपने फोन के प्रयासों में 7800 नौकरियों में कटौती की है और 7.6 अरब डॉलर खर्च किए हैं। माइक्रोसॉफ्ट की लुमिया और विंडोज फोन रणनीति नाकाम हो गई क्योंकि दोनों की बिक्री और विंडो फोन की बाजार की हिस्सेदारी बहुत कम हो गई है। माना जा रहा है कि नोकिया विंडोज फोन के साथ सफल नहीं हुई जिसकी वजह से ये बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी अब दूसरी योजना पर काम कर रही है। (आईएएनएस)