businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में कतरी रियाल के विनिमय पर रोक नहीं : आरबीआई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no restriction on exchange of qatari riyals in india rbi 229862मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उसने कतर की मुद्रा रियाल के विनिमय पर रोक नहीं लगाई है। आरबीआई ने यह स्पष्टीकरण उन रपटों पर दिया है, जिनमें कहा गया है कि कुछ अधिकृत संस्थाएं कतरी रियाल नहीं स्वीकार रही हैं।  

शीर्ष बैंक ने जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘आरबीआई के संज्ञान में यह बात आई है कि विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) के तहत अधिकृत कुछ संस्थाएं भारत में कतरी रियाल का विनिमय नहीं कर रही हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि रिजर्व बैंक ने भारत में कतरी रियाल के विनिमय को प्रतिबंधित करने के लिए कोई भी निर्देश जारी नहीं किया है।’’

भारतीय रिजर्व बैंक फेमा के अंतर्गत, विदेशी मुद्रा की बिक्री/खरीद के लिए डीलरों को अधिकृत करती है।

चार प्रमुख अरब देशों ने कतर पर आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाकर उससे संबंध तोड़ लिए हैं और उन्होंने मांग की है कि वे अल-जजीरा टेलीविजन बंद कर दें और ईरान के साथ संबंध तोड़ लें।(आईएएनएस)


[@ ऎसी मसाज देखते ही कांप उठेगी रूह, कराएंगे आप]


[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]


[@ टीम इंडिया के कोच पद से कुंबले के इस्तीफे पर ये बोले गांगुली]