businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निशान ने 7 लाख ‘मेड इन इंडिया’ कारों का निर्यात किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 nissan shipped out 700000 made in india cars 178660चेन्नई। निशान मोटर्स इंडिया ने देश में बनीं सात लाख कारों का वैश्विक बाजार में निर्यात किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने देश में उत्पादन शुरू करने के बाद पिछले सात सालों में कुल सात लाख निशान और दाटसुन ब्रांड की कारों का निर्यात किया है।

इन कारों का उत्पादन चेन्नई स्थित रेनो-निशान ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड संयंत्र में किया जाता है, जिसका 106 देशों को निर्यात किया जाता है।

निशान इंडिया ऑपरेशंस के अध्यक्ष गुलियूमे सिकार्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘निशान के निर्यात में हासिल किया गया मील का यह पत्थर भारतीय उत्पादन गुणवत्ता और वैश्विक मंच पर ग्राहकों में इसकी अपील को मान्यता मिलने का स्पष्ट संकेत है। हम दुनिया भर में ‘मेड इन इंडिया’ कारों को बढ़ावा देकर अपने हिस्से की भूमिका निभाकर खुश हैं और पिछले सात सालों में 106 देशों को कुल सात लाख कारों का निर्यात किया है।’’
(आईएएनएस)

[@ चाहिए सरकारी नौकरी..तो कर लो तैयारी क्योंकि... ]


[@ 900 साल से वीरान राजस्थान का खजुराहो!!]


[@ यह है स्वर्ग का झरना, जहां से कोई नहीं लौटा वापस]