businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निसान की बिक्री 39 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 nissan sales up 39 percent 207106नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता निसान इंडिया की अप्रैल, 2017 में बिक्री में 39 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया।निसान इंडिया ने अप्रैल, 2017 में कुल 4,217 वाहन बेचे, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने कुल 3,028 वाहन बेचे थे।

निसान इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने कहा, ‘‘नए वित्त वर्ष में हमारी बिक्री और हमारे उत्पादों को लेकर सकारात्मक रुझान में वृद्धि देखने को मिली है। निसान को हाल ही में लांच किए गए अपने वाहन टीरैनो पर गर्व है। उपभोक्ताओं ने हमारे दैटसन रेडी-गो कार में भी लगातार विश्वास दिखाया है।’’

निसान मोटर इंडिया समूह भारत में निसान और दैटसन दो ब्रांड नामों वाले वाहनों की बिक्री और सेवाओं का कामकाज देखती है। निसान मोटर इंडिया समूह ने पिछले वर्ष घोषणा की थी कि 2021 तक कंपनी भारतीय बाजार में निसान आर दैटसन ब्रांड के तहत छह नए वाहन पेश करेगी। घोषणा के तहत कंपनी ने इस वर्ष एक्स-ट्रेल हाइब्रिड कार भारतीय बाजार में उतारा है।

निसान इंडिया का लक्ष्य भारतीय कार बाजार में 2020 तक पांच फीसदी हिस्सेदारी पाना है।
(आईएएनएस)

[@ धन और ऐश्वर्य के लिए करें इन पेडों की पूजा]


[@ ठंडे दूध के फायदे जानते ही आप पी जाएंगे गट...गट...]


[@ काले तिल के ये 6 उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत]