businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निसान ने सितंबर में भारत से 11,999 कारों का निर्यात किया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 nissan motor shipped 11999 cars out of india in september 106500चेन्नई। जापान की कार निर्माता कंपनी निसान मोटर ने भारत के अपने संयंत्र में निर्मित 11,999 कारों का पिछले महीने निर्यात किया। कंपनी की भारतीय इकाई ने सोमवार को यह जानकारी दी।

निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि सितंबर में उसने निसान डस्टर ब्रांड की 11,999 कारों का निर्यात किया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 फीसदी अधिक है।

बयान के मुताबिक, निसान इंडिया ऑपरेशंस के अध्यक्ष गुइलुमे सिकार्ड ने कहा, ‘‘भारत के अपने संयंत्र को निर्यात केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने की हमारी रणनीति यहां हमारी महत्वपूर्ण मौजूदगी और विकास की दीर्घकालिक योजना को दर्शाती है।’’

निसान ने इस साल की शुरुआत में डैटसन गो तथा गो प्लस के अलावा, डैटसन रेडी-गो मॉडल को दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका तथा नेपाल में निर्यात करने की घोषणा की थी। (आईएएनएस)