businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पोकेमॉन गो बनाने से मुकरी कम्पनी, 45 हजार करोड घटी वैल्यू

Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nintendi company declines to make pokoman go value slides by 45000cr rupee 62066पोकेमॉन गो के गेम में दुनिया उलझती जा रही है। बढते हादसों के कारण कई देश इस पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। सऊदी अरब ने फतवा जारी किया है। छह जुलाई को अमेरिका में लांच हुए पोकोमॉन गो ने मोबाइल गेमिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया। यूजर इस पर ट्विटर और फेसबुक से ज्यादा समय बिताने लगे।

महज दो हफ्ते में जापान की निन्टेंडी कम्पनी  का मार्केट कैप दोगुने से ज्यादा 2.8 लाख करोड रुपये हो गया। दुनिया समझ रही थी कि निन्टेंडो ने ही पोकेमॉन गो बनाया है। लेकिन मार्केट कैप 120 प्रतिशत बढने के बाद अब कम्पनी कह रही है कि उसने इस गेम को नहीं बनाया है।

इस खुलासे के बाद सोमवार को इसके शेयर भाव 18 प्रतिशत घट गए। स्टॉक एक्सचेंज में यही  लोअर सर्किट है। यानी एक दिन में कोई शेयर इससे ज्यादा नहीं गिर सकता है। कम्पनी का मार्केट कैप करीब 45,000 करोड रुपये घट गया।

निन्टेंडो ने यह खुलासा तब किया जब जापान में यह गेम लांच हुआ। इससे पहले यह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में लांच हो चुका है।

कम्पनी का कहना है कि वह न तो पोकेमॉन गो बनाती है और न ही उस पर मालिकाना हक है। बाजार विशेषज्ञ हैरान हैं कि निन्टेंडो ने दो हफ्ते पहले यह स्पष्टीकरण क्यों नहीं दिया, जब शेयर भाव चढने शुरू हुए थे।