businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनआईआईटी टेक्नॉलजीज का मुनाफा 14.1 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 niit technologies net up 14 percent in q2 265177नोएडा। प्रमुख वैश्विक आईटी समाधान प्रदाता कंपनी एनआईआईटी टेक्नॉलजीज लि. ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान मुनाफे में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 14.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जोकि 67.2 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके राजस्व में पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में 6.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 737.2 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 4 फीसदी की वृद्धि हुई। इस दौरान कंपनी के परिचालन मुनाफे में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 7.5 फीसदी की तथा साल-दर-साल आधार पर 4.1 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 119.1 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 67.2 करोड़ रुपये का परिचालन मुनाफा दर्ज किया था।

एनआईआईटी टेक्नॉलजीज लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संयुक्त प्रबंध निदेशक अरविंद ठाकुर ने कहा, ‘‘इस तिमाही दर्ज की गई मजबूत वृद्धि दर में अमेरिका, एपीएसी देशों और भारतीय कारोबार का प्रमुख योगदान है।’’

कंपनी के अध्यक्ष राजेंद्र पवार ने कहा, ‘‘डिजिटल राजस्व में क्रमिक आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसका कुल राजस्व में 23 फीसदी योगदान है।’’
(आईएएनएस)

[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]


[@ इन जानवरों को पालने से होती है धन की वर्षा]


[@ घर में पैसा नहीं टिकता तो आजमाएं ये वास्तु टिप्स]