businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अगले सॉवरेन गोल्ड बांड का निर्गम मूल्य 2961 रुपये प्रति ग्राम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 next sovereign gold bond issue price fixed at rs 2961 gram 274599नई दिल्ली। अगले सरकारी सॉवरेन गोल्ड बांड (एसजीबी) योजना का निर्गम मूल्य 2,961 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है, जो सोमवार को खुलेगा।

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 27-29 नवंबर की सदस्यता अवधि के दौरान इसका निर्गम मूल्य 2,961 रुपये ग्राम तय किया गया है, बांड की अदायगी चार दिसंबर को की जाएगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से यह फैसला किया है कि उन निवेशकों को जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड से भुगतान करेंगे, उन्हें 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी।’’

बयान में बताया गया है कि सदस्यता अवधि हर हफ्ते सोमवार से बुधवार तक होती है, जबकि बांड प्रत्येक सदस्यता अवधि के बाद सोमवार को जारी किए जाएंगे।

एसजीबी 2017-18- सीरीज 3 निवेशकों के लिए नौ अक्टूबर से लेकर 27 दिसंबर (2017) तक खुला रहेगा। इस योजना के तहत सालाना 2.50 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा, जो प्रारंभिक निवेश पर हर छह महीने पर दिया जाएगा।

यह बांड आठ सालों के लिए जारी किया जाता है और इसमें से बाहर निकलने का विकल्प पांचवें साल में है। इस बांड की बिक्री बैंकों, डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) द्वारा की जाती है।

एसजीबी को ग्राम को गुणकों में न्यूनतम एक ग्राम के साथ खरीदा जा सकता है और इसे ट्रेडिंग में आसानी के लिए डीमैट रूप में रखा जाता है। (आईएएनएस)

[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं....]


[@ 85 फीसदी लोगों को अभी भी सरकार पर भरोसा लेकिन 50 फीसदी चाहते हैं..]


[@ पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो]