businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकों को 3 अरब डॉलर नुकसान की खबर गलत : वित्त मंत्रालय

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 news about indian banks taking hit of 3 bn dollar is false finance ministry 295614नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 1.8 अरब डॉलर के घोटाले से भारतीय बैंकों को तीन अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जोकि पूरी तरह गलत है।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मीडिया के खास वर्ग में ऐसी खबरें आ रही हैं कि कर विभाग ने पीएनबी में हुए कथित घोटाले से भारतीय बैकों को तीन अरब डॉलर से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है, जो कि झूठ है और तथ्यात्मक रूप से गलत है।’’

इस घोटाले में नीरव मोदी और गीतांजलि समूह के पक्ष में अवैध लेटर ऑफ अंडरटेकिंग और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट जारी किए गए थे, जोकि बैंकों द्वारा अधिकृत नहीं थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय 11,300 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की जांच कर रही हैं।
(आईएएनएस)

[@ उपहार में ये चीजें भूलकर भी ना लें और न ही दें ]


[@ गुस्से में हो गर्लफ्रेंड, तो ऐसे करें टैकल ]


[@ शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी]