businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर ला रहा है नया ‘बुकमाक्र्स’ फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 new twitter feature to help users save tweets for later 274348सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिसका नाम ‘बुकमाक्र्स’ है, जो उसके 33 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर्स को व्यक्तिगत रूप से ट्वीट को चिन्हित करने की सुविधा देगा, ताकि वे अपनी सुविधानुसार बाद में उसे पढ़ सकें।

अक्टूबर में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ने घोषणा की थी कि वह बुकमार्किंग फीचर को विकसित कर रहा है ताकि ट्विट्स को सुरक्षित किया जा सके।

कंपनी के उत्पाद प्रमुख कीथ कोलेमैन ने ट्वीट कर बताया कि ‘सेवफॉरलेटर’ फीचर बढिय़ा काम कर रहा है।

कंपनी का स्टॉफ प्रोडक्ट डिजायनर टीना कोयामा ने गुरुवार देर रात एक ट्वीट में कहा, ‘‘‘सेवफॉरलेटर’ दल की तरफ से जारी सूचना। हमने अपने फीचर को ‘बुकमाक्र्स’ नाम दिया है, क्योंकि यह सामग्री को सेव करने के लिए सबसे प्रचलित टर्म है। साथ ही यह नेविगेशन के अन्य फीचर्स के नामों के साथ भी बिल्कुल सही बैठता है।’’

टेकक्रंच की रिपोर्ट में बताया गया कि इस फीचर से यूजर्स अब हार्ट बटन दबाने की बजाए ‘बुकमाक्र्स’ बटन दबाकर अपने पसंदीदा ट्वीट्स को बाद में पढऩे के लिए एक जगह रख सकते हैं। जबकि ‘फेवरेट’ बटन फेसबुक के ‘लाइक’ या ‘थम्स अप’ बटन की तरह दिखता है।

ट्विटर की जेसर शाह ने कहा कि इस फीचर के लिए यूसर्ज ने अनुरोध किया था, खासतौर पर जापान के यूजर्स द्वारा इसकी काफी अधिक मांग की गई थी।
(आईएएनएस)

[@ सुष्मिता सेन: सिर पर यूनिर्वस का ताज और 10 लोगों के साथ अफेयर्स का...दाग]


[@ यहां उगते हैं एकसाथ तीन सूर्य, हजार वर्ष का एक साल]


[@ इन जानवरों को पालने से होती है धन की वर्षा]