businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दूसरी तिमाही में 4 फीसदी बढ़ा बीएसई का शुद्ध मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 net profit of bse up 4 percent in q2 268832मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने 30 सितम्बर को समाप्त हुए चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने शुद्ध मुनाफे में चार फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।

बीएसई की ओर से शुक्रवार को जारी वित्तीय वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सचेंज का शुद्ध लाभ 66.83 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में एक्सचेंज ने 63.99 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में एक्सचेंज का परिचालन राजस्व पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 110.75 करोड़ रुपये हो गया। वित्तीय वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एक्सचेंज का राजस्व 90.90 करोड़ रुपये था।

बीएसई के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम छमाही का प्रदर्शन बीएसई की उस रणनीति का द्योतक है जिसके जरिये एक्सचेंज ने भारत में निवेश व रोजगार में वृद्धि को प्रोत्साहित किया है।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर बीएएसई का शेयर 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 987 प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)

[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]


[@ करियर को लेकर असमंजस में हैं तो पढ़े हमारा ये लेख....]


[@ प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, प्यार तो...]