businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नेस्ले ने स्टारबक्स से 7.1 अरब डॉलर का कॉफी सौदा किया

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nestle in 71bn dollar starbucks coffee deal 311784न्यूयार्क। नेस्ले ने सोमवार को स्टारबक्स के साथ 7.1 अरब डॉलर के सौदे की घोषणा की है। इस सौदे के तहत नेस्टो को खुदरा दुकानों में स्टारबक्स चेन के कॉफी, चाय और अन्य खाद्य उत्पादों को बेचने का अधिकार मिलेगा।

स्विटजरलैंड की उपभोक्ता सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने कहा कि सौदे के तहत स्टारबक्स के 500 कर्मचारियों का हस्तांतरण किया जाएगा, लेकिन वे सिएटल में ही काम करते रहेंगे, जहां पिछले 47 सालों से समूह का मुख्यालय है।

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया कि इस सौदे से नेस्कैफे और नेस्प्रेसो की मालिक कंपनी को स्टारबक्स के कॉफी बनाने का अधिकार मिल जाएगा, जिससे कंपनी के मुताबिक उसकी 2 अरब डॉलर की सालाना बिक्री होगी।

नेस्ले के मुख्य कार्यकारी मार्क स्नाइडर ने इसे एक ‘महत्वपूर्ण कदम’ करार दिया है। कंपनी के 100 साल के इतिहास में स्नाइडर पहले बाहरी व्यक्ति हैं, जो 2016 में कंपनी के मुख्य कार्यकारी बने थे।

कंपनी ने इससे पहले अपने अमेरिका की स्वीट्स और चॉकलेट कारोबार को फेरेरो समूह को 2.7 अरब स्विस फ्रैंक में बेच दिया था, जिसमें क्रंच और बटरफिंगर जैसे ब्रांड शामिल थे।
(आईएएनएस)

[@ बॉय-फ्रेंड से झगड़ा..तो अपनाएं ये टिप्स!]


[@ इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है]


[@ सिल्की शाइनी हेयर चाहिए तो पढें इसे...]