businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घाना में एयरटेल-टीगो के विलय को मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nca approves airtel tigo merger in ghana 261120नई दिल्ली। भारती घाना(एयरटेल) ने मंगलवार को कहा कि घाना के राष्ट्रीय संचार प्राधिकरण ने कुछ शर्तों के साथ मिलिकॉम घाना(टीगो) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के अनुसार, विलय के बाद यह कंपनी पश्चिम अफ्रीकी देशों में संचालित होने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।

कंपनी ने कहा कि इसके विलय की घोषणा सबसे पहले मार्च में हुई थी, जिसके बाद नियामक को हमारे आवेदन और नियामकीय इकोसिस्टम के एक व्यापक विश£ेषण की जरूरत थी।

कंपनी ने बयान जारी कर कहा, ‘‘कुशल और न्यायसंगत वितरण सुनिश्चित करने के लिए और स्पेक्ट्रम तक पहुंच बनाने के लिए, दोनों कंपनियों को अधिकारियों को एक नेटवर्क इंटीग्रेशन प्लान सौंपना था।’’

बयान के अनुसार, यह हालांकि भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर विभिन्न चरणों में किया गया और नेटवर्क में किसी भी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए इसे 18 महीने के अंदर पूरा किया गया।

बयान के मुताबिक, संख्या के मुद्दे पर, विलयित कंपनी अपने सभी सांख्यिकी संसाधन को बरकरार रखेगी।

एनसीए ने दोनों कंपनियों से इस बदलाव की जानकारी देने के लिए एक योजना दाखिल करने और विलय के 30 दिनों के अंदर इससे संबंधित कदम उठाने का आग्रह किया है।
(आईएएनएस)

[@ श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके]


[@ झट से पाएं ढीली त्वचा में कसाव,कैसे आइये जानते हैं]


[@ घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक ]