businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकों में 29 जुलाई को देशव्यापी हडताल

Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nationwide strike in nationalised banks on july 29 61136नई दिल्ली। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन 29 जुलाई को देशभर में व्यापक हडताल करेगा। सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों में इस दिन कामकाज नहीं होगा। बैंक हडताल में प्रदेश की 3 हजार शाखाओं में करीब 30 हजार कर्मचारी काम नहीं करेंगे। देशभर में इसमें 10 लाख बैंक कर्मचारी ह़डताल में शामिल होंगे।

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने कहा कि अब केन्द्र सरकार बैंकों के निजीकरण पर जोर दे रही है, दूसरी ओर बडी संख्या में बैंकों का लोन नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टर्स की संख्या बढी है। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉईज एसोसिएशन और ऑल इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लॉइज फैडरेशन की ओर से आयोजित सम्मेलन में सहकारी बैंकों की खस्ता हालत का भी मुद्दा उठा।

प्रेस वार्ता में यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकारों की उदासीनता से बैंकों की हालत खस्ता है और किसानों को लोन नहीं मिल पा रहे हैं। सहकारी बैंक कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलने व नियमितीकरण में देरी जैसे मुद्दों पर भी सम्मेलन में चर्चा हुई।

हडताल के पीछे प्रमुख मांगें हैं कि केन्द्र सरकार बैंकों का निजीकरण न करे, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निजी पूंजी को न बढाए, बैंकिंग सेक्टर में सीधे विदेशी निवेश को प्रोत्साहित न करे, पूंजीपति घरानों को बैंक खोलने का लाइसेंस नहीं दे, सहकारी बैंकों को कमजोर न करे, बैंकों का परस्पर विलय नहीं करे व कृषि ऋणों को प्रोत्साहित करे और बढाए।