businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम मॉल का ‘मेरा कैशबैक सेल’ बुधवार से

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 my cashback cell of paytm mall from wednesday 257207नई दिल्ली। पेटीएम ईकॉमर्स प्रा. लि. के स्वामित्व वाले पेटीएम मॉल ने सोमवार को अपने पहले त्योहारी मौसम में 20 से 23 सितंबर तक चार दिनों के ‘मेरा कैशबैक सेल’ की घोषणा की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके तहत ग्राहकों को 501 करोड़ रुपये के सुनिश्चित कैशबैक मिलेंगे, क्योंकि कंपनी अद्वितीय कीमतों पर उत्पादों की एक विस्तृत रेंज देने के लिए ब्रांड अधिकृत स्टोर, बड़े रिटेल श्रंखलाओं व छोटे दुकानदारों के साथ काम करती है। यह प्लेटफार्म हर रोज 25 फोन खरीदारों को 100 प्रतिशत कैशबैक देगा और 200 ग्राहक प्रति दिन 100ग्राम पेटीएम गोल्ड पाएंगे।
 
बयान में कहा गया कि कंपनी इन चार दिनों की अवधि में 50 लाख से अधिक नए यूजर्स की उम्मीद कर रही है। यह सेल छोटे शहर व कस्बों के ग्राहकों को न्यूनतम कीमत पर ब्रांड उत्पादों की एक विस्तृत रेंज से खरीदारी करने की सुविधा देने में बड़ी भूमिका निभाएगी।
 
पेटीएम मॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा, ‘‘पेटीएम मॉल के पहले फेस्टिव सीजन में, हमने कैशबैक ऑफर्स के सबसे बड़े संयोजनों में से एक को लाने के लिए अपने साझेदार ब्रांड्स व व्यापारियों के साथ साझेदारी की है। ग्राहकों को एप्लाइंसेज, मोबाइल, फैशन उत्पादों में अनोखी कीमतें मिलेंगी और उनके निकटतम ब्रांड अधिकृत स्टोर या दुकानदारों से उस उत्पाद की विश्वसनीय डिलिवरी भी मिलेगी। हम हर रोज फोन्स व पेटीएम गोल्ड देकर इस उत्साह को बनाए रखेंगे।’’

इस मेरा कैशबैक सेल में एप्पल, सैमसंग, एलजी, ओप्पो, वीवो, सोनी, एचपी, लेनोवो, जेबीएल, फिलिप्स, प्यूमा, एलेन सॉली, ली, पेपे, लिवाइस, वेरो मोडा, पेपे, किलर, वान ह्यूसेन, एक्शन, वुडलैंड, कैटवॉक, स्केचर्स, रेड टेप, क्रॉक्स, टाइमेक्स, सफारी, लैवी, कैप्रीज, बैगइट समेत कई शीर्ष ब्रांड्स हिस्सा ले रहे हैं। (आईएएनएस)

[@ रिटायरमेंट बाद नो टेंशन क्योंकि]


[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]


[@ गिफ्ट में ना दे ये 10 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज!]