businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोटोरोला ने मध्य प्रदेश में 60 मोटो हब्स खोले

Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 motorola opens 60 moto hubs in madhya pradesh 307829इंदौर। मध्य भारत के खुदरा बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए मोटोरोला इंडिया ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में 60 ‘मोटो हब्स’ खोलने की घोषणा की, जिसमें से 25-25 ‘मोटो हब्स’ इंदौर और भोपाल में तथा 10 ‘मोटो हब्स’ जबलपुर में खोले गए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों इन हब्स में मोटोरोला स्मार्टफोन के समूचे पोर्टफोलियो का अनुभव ले सकते हैं, जिसमें ऑनलाइन एक्सक्लूसिव डिवाइसें - मोटो ई4 प्लस, मोटो जी5एस प्लस, हाल में लांच मोटो एक्स4 और मोटो जेड2 फोर्स शामिल हैं।

मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के क्षेत्रीय बिक्री प्रमुख संजय भट्टाचार्य ने बताया, ‘‘मोटो हब हमारे मूल्यवान ग्राहकों को एक विशिष्ट मोटो अनुभव प्रदान करता है और हम राज्य के खुदरा बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते रहेंगे।’’

मोटोरोला ने हाल ही में तमिलनाडु में 100, चेन्नई में 50 और कर्नाटक में 100 मोटो हब्स खोलने की घोषणा की थी, जिसमें अकेले बेंगलुरू में 50 मोटो हब खोले गए हैं।

इसके अलावा, लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड ने मुंबई में 50 नए मोटो हब और कोलकाता में 25 नए मोटो हब खोलने की घोषणा की है।
(आईएएनएस)

[@ झट से पाएं ढीली त्वचा में कसाव,कैसे आइये जानते हैं]


[@ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]


[@ इन राशियों की लडकियां किसी को भी कर सकती हैं आकर्षित, जानें कैसे!]