businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोटो सी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 moto c smartphone launched in india 221804नई दिल्ली। चीनी कंपनी लेनोवो की ब्रांड मोटोरोला मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में शुक्रवार को नया किफायती मोटो सी स्मार्टफोन उतारा, जिसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है।

यह डिवाइस 5 इंच का है जिसमें 1.1 गीगाहट्र्ज का 64 बिट क्वैड-कोर सीपीयू लगा है। इसके साथ माली टी720 जीपीयू, 1 जीबी रैम है और यह एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

लेनोवो मोबाइल बिजनेस ग्रुप के कंट्री हेड और मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने बताया, ‘‘मोटोरोला में, हम उपभोक्ताओं के लिए सबसे अच्छा स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करने के लिए डिवाइस नवाचार, उपयोगकर्ता-केंद्रित डिजाइन और स्मार्ट कनेक्टिविटी के माध्यम से गतिशीलता पर ध्यान देते हैं।’’

मोटो सी में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2,350 एमएएच की रिमूवेबल बैट्री लगी है।

इसमें 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।
(आईएएनएस)

[@ इस साल लाॅन्च होंगी मारूति की ये 5 कारें]


[@ ये टिप्स आजमाएं शादी को सफल बनाएं.]


[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]