businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मदर डेयरी लाएगी विटामिन-डी युक्त दूध

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 mother dairy to introduce milk enriched with vitamin d 115786नई दिल्ली। लोगों में विटामिन डी और पौष्टिकता में कमी को ध्यान में रखते हुए मदर डेयरी ने दिल्ली सहित एनसीआर के ग्राहकों के लिए विटामिन ए एवं डी युक्त दूध बाजार में उतारने की घोषणा की। अभी यह दूध मदर डेयरी बूथ और वेंडिंग मशीनों के जरिये उपलब्ध होगा। जनवरी 2017 में इसे पॉलीपैक में पेश करने की योजना है।

मदर डेयरी एकमात्र ऎसा ब्रांड है जो वर्ष 1984 से अपने बूथ पर विटामिन ए युक्त दूध पेश करता आ रहा है। मदर डेयरी का विटामिन ए और डी से फोर्टिफाइड दूध इसके सभी बूथों और मोबाइल वेंडिंग यूनिट पर 36 रूपये प्रति लीटर की मौजूदा दर पर उपलब्ध होगा।

इस संबंध में मदर डेयरी फ्रूट ऎंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य शोध एवं विकास अधिकारी डॉ टीएसआर मुरली ने कहा, विटामिन ए और डी की कमी चिंता का विषय है, जिससे दृष्टि दोष, ओस्टियोपोरोसिस एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं पैदा होती हैं।

इस तरह के दोष वर्तमान जीवनशैली की भी देन हैं जहां शरीर को पर्याप्त मात्रा में सूर्य की किरणें नहीं मिल पाती हैं। इसलिए, इन प्रमुख विटामिनों से दूध को युक्त किया जाना ग्राहकों के लिए एक उपयुक्त विकल्प है ताकि पोषक पदार्थो से उनकी दैनिक आवश्यकताएं पूरी हो सकें। जनवरी 2017 में पॉली पैक में विटामिन ए व डी युक्त दूध पेश किया जाएगा। (आईएएनएस)