businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मूडीज ने एनएचएआई की रेटिंग बढ़ाई

Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 moodys upgrades nhai rating in october 272916नई दिल्ली। सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की रेटिंग अक्टूबर के शुरुआत के बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दी और रेटिंग के परिदृश्य (अनुमान) को सकारात्मक से बढ़ाकर स्थिर कर दिया है।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी), राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएसपीसी) और भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की रेटिंग भी सुधारी गई है।

मूडीज के मुताबिक, ‘‘एनटीपीसी, एनएसपीसी, एनएचएआई और गेल की रेटिंग में सुधार भारत की संप्रभु रेटिंग के सुधार के अनुरूप है, जो देश में इन संस्थाओं के रणनीतिक महत्व को दर्शाता है, साथ ही सरकार के साथ उनके करीबी परिचालन और वित्तीय संबंधों को भी दर्शाता है।’’

सरकार ने अपने बयान में कहा, ‘‘एक माह पहले नौ अक्टूबर को मूडीज ने पहली बार एनएचएआई को बीएए3 रेटिंग दी थी। लेकिन इतने कम समय में ही इसने एनएचएआई की रेटिंग बढ़ाकर बीएए2 कर दी है।’’

बयान में कहा गया है कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने भी गुरुवार को कहा है कि एनएचएआई द्वारा किए गए सुधारों के कारण उच्च जोखिम वाली राजमार्ग परियोजनाओं के प्रतिशत में तेजी कमी आई है और यह दो साल पहले के 53 फीसदी से घट कर अब 21 फीसदी पर है।
(आईएएनएस)

[@ शर्मनाक: यूपी में वॉर्डन ने इसलिए 70 छात्राओं को किया निर्वस्त्र ताकि...]


[@ हिंदू महिलाओं को नारियल फोड़ने का अधिकार क्यो नहीं ]


[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]