businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मूडीज ने पीएनबी की डिपॉजिट रेटिंग घटाई, आउटलुक स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 moodys cuts punjab national bank deposit ratings outlook stable 315208नई दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने अरबों रुपये के घोटाले के शिकार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की स्थानीय और विदेशी मुद्रा जमा रेटिंग को बीएए3/पी-3 से घटाकर बीए1/एनपी कर दी है। एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

इसके साथ ही मूडीज ने बैंक के बेसलाइन क्रेडिट एसेसमेंट (बीसीए) को घटा दिया है और इसे बीए3 से घटाकर बीसीए से बी1 तक कर दिया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘2018 के फरवरी और मार्च में बैंक में 144 अरब रुपये (2.2 अरब डॉलर) के फर्जी और अनधिकृत लेनदेन के खुलासे के बाद 20 फरवरी से मूडीज द्वारा शुरू की गई समीक्षा के बाद यह कदम उठाया गया है।’’

मूडीज ने इसके अलावा पीएनबी की विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग को भी बीएए3 से घटाकर बीए1 कर दिया है, और मूडीज ने बैंक के काउंटरपार्टी रिस्क एसेसमेंट (सीआरए) को बीएए3(सीआर)/पी-3(सीआर) से घटाकर बीए1(सीआर)/एनपी(सीआर) कर दिया है।

हालांकि मूडीज ने बैंक का ‘रेटिंग्स आउटलुक’ ‘स्थिर’ पर बरकरार रखा है।

पंजाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 13,417 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है। जबकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
(आईएएनएस)

[@ कुतुबमीनार से भी ऊंचा राजस्थान का यह किला]


[@ रिहाना की इस तस्वीर ने मचाया तहलका]


[@ गुमनामी में जी रहे हैं ये 7 देश, दुनिया के नक्शे में भी जगह नहीं]