businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मूडीज ने चीनी बैंकिंग प्रणाली की रेटिंग ‘स्थिर’ की

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 moodys changes chinas banking system outlook to stable 241038बीजिंग। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने गुरुवार को चीन की बैंकिंग प्रणाली का आउटलुक संशोधित करते हुए ‘नकारात्मक’ से ‘स्थिर’ कर दिया। मूडीज के सहायक उपाध्यक्ष और विश्लेषक यूलिया वॉन ने कहा कि मूडीज ने यह बदलाव 5 कारकों की समीक्षा के बाद किया है, जिनमें परिचालन स्थितियां (स्थिर), संपत्ति की गुणवत्ता और पूंजी (स्थिर/स्थिर),अनुदान और तरलता (बिगड़ा), लाभप्रदता और दक्षता (बिगड़ा) और सिस्टेमिक मदद (स्थिर) शामिल है।

यह मूडीज का साल 2015 के बाद चीन की बैंकिंग प्रणाली की पहली समीक्षा है, जिसमें इसने चेतावनी दी थी कि सरकारी कंपनियों में कमजोरी से संपत्तियों के प्रोफाइल में कमजोरी से देश में आर्थिक मंदी आ सकती है।

बयान में कहा बैंकों की संपत्तियों की गुणवत्ता साल 2015 में तथा साल 2016 की पहली छमाही में और बिगड़ी है।

मूडीज ने उम्मीद जाहिर कि है कि अगले 12-18 महीनों में परिसंपत्ति जोखिम मध्यम होगा, जबकि पूंजीकरण स्थिर रहेगा। (आईएएनएस)

[@ DUCATI की यह दोनों मोटरसाइकिलें उड़ा देंगी आपके होश ...]


[@ ये चीजें दान देने से चमक सकती है किस्मत]


[@ ऎसी हरकतें जिसे देख भूल जाएंगे Doggy पालना]