businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मूडीज ने बिजली क्षेत्र की रेटिंग सुधार कर ‘स्थिर’ की

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 moody upgrades india power sector outlook 156316नई दिल्ली। मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस-आईसीआरए रिपोर्ट में गुरुवार को भारतीय बिजली क्षेत्र की रेटिंग को सुधारकर अगले 12-18 महीनों के लिए ‘स्थिर’ के साथ बीएए3 सकारात्मक कर दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि यह घरेलू कोयले की उपलब्धता में निरंतर सुधार को दर्शाता है। मूडीज के उपाध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने एक बयान में कहा, ‘‘वास्तव में हमने भारतीय बिजली क्षेत्र की रेटिंग नकारात्मक से बदलकर स्थिर की है, क्योंकि घरेलू कोयले के उत्पादन में वृद्धि से ईधन की आपूर्ति की बाधाओं में कमी आएगी।’’

बीएए3 रेटिंग का मध्यम ऋण जोखिम को इंगित करता है।

अमेरिकी क्रेडिट एजेंसी ने यह भी कहा कि भारत सरकार के ‘उज्जवल डिसकॉम एस्योरेंस योजना (उदय)’ के तहत अब तक 21 राज्यों की वितरण कंपनियों के कर्ज का पुर्नगठन किया गया है, जिससे इन कंपनियों की हालत सुधरेगी और वे बिजली उत्पादकों को समय से भुगतान कर पाएंगे।

मूडीज की भारतीय कंपनी आईसीआरए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सब्यसाची मजूमदार ने कहा, ‘‘इन वितरण कंपनियों को कम लागत पर बिजली खरीद का भी फायदा मिलेगा, क्योंकि घरेलू कोयले की उपलब्धता में सुधार हुआ है।’’

लंबे समय तक उदय योजना का विरोध करने के बाद तमिलनाडु इस योजना में शामिल होने वाला 21वां राज्य बना है। इसके तहत राज्य को कुल 11,000 करोड़ रुपये का लाभ लागत, बिजली वितरण और पारेषण नुकसान पर बचत के माध्यम से मिलेगा।

[@ इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!]


[@ बादल बहू की धमकी- इशारा किया तो जिंदा नहीं रहेंगे ‘आप’ नेता]


[@ शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता]