businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोदी ने 2,500 रुपये में 1 घंटे की उड़ान सेवा शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 modi launches rs 2500 an hour air travel scheme 205023शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ के तहत 2,500 रुपये में एक घंटे की उड़ान सेवा गुरुवार को शुरू की।

इस योजना के तहत भारत के निम्र मध्यमवर्गीयपरिवारों को भी सस्ती हवाई यात्रा का मौका मिलेगा और देशभर में और अधिक हवाईअड्डों के जरिए सपंर्क बढ़ेगा।

‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) योजना शिमला और दिल्ली के बीच शुरू की गई है। दिल्ली-शिमला उड़ान का संचालन करने वाली एयर इंडिया सब्सिडियरी एलाएंस एयर ने इसका किराया 2,036 रुपए रखा है।

मोदी ने शिमला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं गरीबों को भी उड़ते देखना चाहता हूं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘अगर देश के मध्यम वर्ग को मौका मिले तो वे देश की छवि बदल सकते हैं। मध्यम वर्ग की जिंदगी बदल जाएगी और उनकी आकांक्षाएं पूरी होंगी।’’

उड़ान योजना के तहत आधे घंटे की हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए 2,500 रुपए की सीमा रखी गई है।

उड़ान योजना पिछले साल 15 जून को जारी की गई राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति का एक प्रमुख हिस्सा है।

केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत इस साल 30 मार्च को पांच कंपनियों को 70 हवाईअड्डों को जोडऩे वाले 128 रूट्स पर विमान सेवा संचालित करने की कांट्रैक्ट दिया था। (आईएएनएस)

[@ शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी]


[@ जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने]


[@ महिलाओं के लिए बेहद ख़ास है ये बात ]