businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल विनिर्माण कारोबार 1,32000 करोड़ रुपये का हो जाएगा : मंत्री

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mobile manufacturing to touch rs 132000 cr prasad 309736नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2018 के अंत तक भारत में मोबाइल विनिर्माण उद्योग का कारोबार 1,32,000 करोड़ रुपये हो जाने की उम्मीद है।

मंत्री ने कहा कि भारत में वर्ष 2014-15 में छह करोड़ मोबालइल फोन का निर्माण हुआ था, जो 2015-16 में 90 फीसदी बढक़र 11 करोड़ हो गया।

भारत के मोबाइल विनिर्माण उद्योग ने वित्त वर्ष 2015-16 में 54,000 करोड़ रुपये मूल्य के मोबाइल फोन बनाए, जबकि इससे एक साल पहले 2014-15 में बनाए गए मोबाइल फोन का कुल मूल्य 18,900 करोड़ रुपये था। वर्ष 2017 के अंत तक मोबाइल फोन उद्योग का कारोबार बढक़र 94,000 करोड़ रुपये हो गया।

रविशंकर प्रसाद मंत्रालय, एसोचैम और एरिक्शन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
 
प्रसाद ने बताया कि तीन साल में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली 120 फैक्टरियां स्थापित हुईं, जिनमें दो तिहाई फैक्टरियों में मोबाइल फोन बनाए जाते हैं। इनमें से 54 फैक्टरियां सिर्फ नोएडा में हैं। फैक्टरियों में पांच लाख लोग काम करते हैं।
(आईएएनएस)

[@ लड़की का पीछा करने से होते है ये 6 भारी नुकसान]


[@ ये हैं दुनिया के अजीबोगरीब म्यूजियम, पहले कभी नहीं देखे होंगे]


[@ एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....]