businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल डेटा ट्रैफिक 2023 तक 11 गुना बढ़ेगा : एरिक्सन

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mobile data traffic in india to grow 11 times by 2023 ericsson 275272नई दिल्ली। साल की तीसरी तिमाही में 1.18 अरब मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ देश में मोबाइल डेटा ट्रैफिक में साल 2023 तक 11 गुना वृद्धि की उम्मीद है, जो वर्तमान के 1.3 एक्साबाइट से बढक़र 14 एक्साबाइट तक हो जाएगी। एक नई रपट में मंगलवार को यह दावा किया गया।

एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में प्रति स्मार्टफोन मासिक डेटा उपयोग (डीबी प्रति महीने) का आंकड़ा जो 2017 में 3.9 जीबी है, वह साल 2023 तक बढक़र 18 जीबी हो जाएगा।

एरिक्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक नितिन बंसल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि साल 2023 तक एलईटी भारत में सबसे प्रभावी तकनीक बन जाएगी और देश में कुल सदस्यता का 60 फीसदी एलटीई होगा, जबकि 2017 में यह महज 12 फीसदी है।’’

इस रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि साल 2023 तक भारत में कुल 80 करोड़ वीओएलटीई ग्राहक होंगे, जिसकी सालाना चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) साल 2017 से 2023 के बीच 42.3 फीसदी रहेगी।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर 2023 तक एक अरब 5जी उपभोक्ता होंगे। 5जी न्यू रेडियो (एनआर) पर आधारित पहला वाणिज्यिक नेटवर्क 2019 में शुरू हो जाएगा, जबकि 2020 में यह जोर पकड़ेगा। 5जी नेटवर्क को शुरू में अपनाने वालों में अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान और चीन शामिल होंगे।

एरिक्स के मुख्य रणनीतिक अधिकारी और प्रौद्योगिकी और उभरते कारोबार के प्रमुख निकोलस हेवेल्डोप ने कहा, ‘‘इस रिपोर्ट में नेटवर्क क्षमताओं के विकास के साथ डेटा के नए-नए प्रयोग के उभरने की जांच की गई है, जिसमें स्मार्टवाचेज, आईओटी अलाम्र्स और संवर्धित वास्तविकता संबर्धित रखरखाव व मरम्मत कार्य समेत कई नए क्षेत्र शामिल हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ उम्र 92 वर्ष, 107 पत्नियां, 185 बच्चे लेकिन एक और शादी.... ]


[@ इन औरतों के लिए सिर्फ नंबर है इनकी उम्र]


[@ सिरदर्द और मुहं की बदबू से छुटकारा पाएं]