businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बेहद दक्ष फ्लेक्सी टिफिन 3+1 लेकर आया मिल्टन

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 milton launches new flexi tiffin 297162नई दिल्ली। भारत में हाऊसवेयर उत्पादों का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी मिल्टन ने रविवार को फ्लेक्सी टिफिन 3+1 की पेशकश की। यह ग्राहकों को गरम एवं स्वादिष्ट भोजन करने में सक्षम बनाएगा। यह बिल्कुल नया उत्पाद पहला माइक्रोवव में इस्तेमाल करने योग्य, स्टील लीक प्रूफ टिफिन है। इसकी पेशकश इंटेलीजेंट होमवेयर ब्रांड की सॉफ्ट लाइन रेंज में की गई है। नया फ्लेक्सी टिफिन 3+1 बेहद खूबसूरती से डिजाइन किया गया उत्पाद है।

यह टिफिन में बेहतरीन क्वालिटी, फंक्शनैलिटी एवं स्टाइल की तलाश कर रहे सभी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा। फ्लेक्सी टिफिन 3+1 में स्टील इनर इसे सॉफ्टलाइन टिफिन रेंज में इसे अनूठा बनाता है। इसके अतिरिक्त, कंटेनर लीक प्रूफ भी हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि सफर के दौरान खाना छलक कर गिरे नहीं। यह नया माइक्रोवेबल टिफिन ऑफिस जाने वाले सभी लोगों के पास होना चाहिए, क्योंकि यह उनके दैनिक जीवन को और भी सहज एवं स्टाइलिश बनाता है।

मिल्टन का इंसुलेटेड फ्लेक्सी टिफिन 3+1 तीन रंगों-नारंगी, नीले और पीले रंगो में उपलब्ध है। इसका निर्माण फूड ग्रेड वर्जिन प्लास्टिक से किया गया है, जो इसे हाइजीनिक बनाता है। साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि आपके टिफिन से किसी तरह की दुर्गंध न आये। इसका एक्सपैंडेबल सॉफ्ट इंसुलेटेड जैकेट टिफिन का सहजता पूर्वक इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है और इसे एक स्टाइलिश लुक देता है।

टिफिन्स की सॉफ्टलाइन रेंज में इन सभी बेमिसाल खूबियों से भरपूर नई फ्लेक्सी टिफिन 3+1 की कीमत 878 रुपए है और यह समूचे भारत में उपलब्ध है। इसमें 500 एमएल और 200 एमएल के एक-एक कंटेनर (डिब्बे) और 350 एमएल के दो कंटेनर्स शामिल हैं।

[@ इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ]


[@ ये हसीना मॉडलिंग से नहीं, ऎसे कमाती है रोज 10 लाख]


[@ ऐसी लडकियां जॉब के लिए जल्दी होती है सेलेक्ट]