businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट बग ढूंढने वाले को देगी 2.5 लाख डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft to reward up to 250000 dollar bounty to bug finders 241025सैन फ्रांसिसको। विंडोज 10 को सुरक्षित और बगमुक्त बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज बग बाउंटी कार्यक्रम का नया दौर घोषित किया है, जिसके तहत बग ढूंढने वाले को 2,50,000 डॉलर का इनाम दिया जाएगा, अगर वे माइक्रोसॉफ्ट वर्चुअलाइजेशन सॉफ्टवेयर में बग ढूंढ निकालते हैं।

बग ढूंढने वाले को 500 से लेकर 2,50,000 डॉलर दिए जाएंगे।

माइकोसॉफ्ट ने बग ढूंढने का कार्यक्रम साल 2012 से ही शुरू किया था। अब इसका विस्तार विंडोज 10 के लिए भी कर दिया गया है।

कंपनी की वेबसाइट पर बुधवार देर रात को डाले गए एक पोस्ट के मुताबिक किसी भी महत्वपूर्ण बग कोड निष्पादन, विशेषाधिकार या डिजायन दोषों की उन्नति, जोकि ग्राहक की निजता और सुरक्षा को खतरे में डालती है उसकी जानकारी देने पर इनाम दिया जाएगा।

कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा, ‘‘अगर कोई शोधकर्ता ऐसी बग की रिपोर्ट करता है, जिसके बारे में माइक्रोसॉफ्ट को पहले से ही पता है, तो उसकी जानकारी सबसे पहले देने वाले को उच्चतम रकम का अधिकतम 10 फीसदी दिया जाएगा।’’

अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों जैसे गूगल, फेसबुक और एपल ने अपने-अपने सॉफ्टवेयरों में बग और दोष का पता लगाने वालों को इसी प्रकार से इनाम देती है।

(आईएएनएस)

[@ यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी]


[@ जानिए: हरे धनिया के 10 चमत्कारी गुण ]


[@ भारत में बढ रही हिंदू राष्ट्रवाद की भावना बन रही चीन के साथ युद्ध का कारण: चीन ]