businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने 50 करोड़ डिवाइसों के लिए फॉल क्रियेटर्स अपडेट जारी किया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft releases fall creators update for over 500mn devices 265176सैन फ्रांसिसको। विंडोज 10 के नवीनतम ‘फॉल क्रियेटर्स अपडेट’ के पिछले छह महीनों के परीक्षण के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इस नवीनतम अपडेट को दुनिया भर के 50 करोड़ विंडोज 10 डिवाइसों के लिए जारी कर दिया है। हालांकि यह नई मशीनों को पहले मिलेगा।

माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘सबसे बेहतर अनुभव के लिए हम सिफारिश करते हैं कि आप तब तक इंतजार करें, जब तक विंडोज 10 खुद आपसे अपडेट के लिए नहीं कहता। आपको अपडेट के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसे जारी कर दिया गया है और यह विंडोज अपडेट के माध्यम से स्वचालित रूप से अपडेट हो जाएगा।’’

इस अपडेट को ‘विंडोज 10 वर्शन 1709’ नाम से भी जाना जाता है, जो विंडोज 10 के डिजायन से लेकर उत्पादकता में बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है।

कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं ताकि माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल अस्सिटेंस कोर्टाना, एज (माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित वेब ब्राउसर, जिसे विंडोज 10, विंडोज 10 मोबाइल और एक्सबॉक्स वन के साथ दिया गया है) और फोटोज में और सुधार हो।

नया अपडेट ओएस को अधिक सुरक्षित बनाएगा साथ ही मिक्सड रियलिटी (एमआर) सपोर्ट भी प्रदान करेगा।

जो यूजर्स स्वचालित अपडेट का इंतजार नहीं करना चाहते हैं, वे इसे मैनुअली भी कर सकते हैं।
(आईएएनएस)

[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]


[@ राई,सरसों के 8 चमत्कारी लाभ जानकर चौंक जाएंगे]


[@ सर्दियों में खुद को बीमारियों से ऐसे बचाए ]