businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट ने मुडऩेवाले ड्यूअल-स्क्रीन नोटबुक का पेटेंट दाखिल किया

Source : business.khaskhabar.com | Dec 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft files patent for foldable dual screen notebook 279469सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने मुडऩेवाले ड्यूअल-स्क्रीन नोटबुक का पेटेंट आवेदन दाखिल किया है, जो कि कंपनी के ‘कूरियर’ अवधारणा पर आधारित है। ‘कूरियर’ एक बुकलेट पीसी जिसकी जानकारी 2008 में दी गई थी, लेकिन 2010 में इसे रद्द कर दिया गया था।

एमएसपॉवरयूजर डॉट कॉम की शुक्रवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ऐसा लगता है कि कंपनी ने इस अवधारणा को पूरी तरह से विकसित कर लिया है। यह सरफेट टेबलेट लेनोवो के योगा टेबलेट की तरह की होगा, लेकिन यह उससे पतला होगा, जिससे विभिन्न तरीकों से मोड़ा जा सकेगा।’’

यह पेटेंट आवेदन अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय (यूएसपीटीओ) में दाखिल किया गया जिसमें मुडऩेवाले टैबलेट की प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गई है। हालांकि इसके सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

इसके डिजायन से पता चलता है कि इस नोटबुक में एज-टू-एज डिस्प्ले होगा, जिसमें दो स्क्रीन को आपस में इस तरह से मिलाया जाएगा कि उनके बीच कोई खाली जगह नहीं हो और वे मिलकर एक स्क्रीन की तरह नजर आएं। हालांकि जब जरूरत हो उन्हेंं मोडक़र अलग-अलग किया जा सके।
(आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!]


[@ इस गुफा के रहस्य जानकर उड जाएंगे होश]


[@ महिलाएं अपने पति से छुपाती हैं ये 5 राज!]