businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोमैक्स, एयरटेल ने ‘भारत गो’ स्मार्टफोन उतारे

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 micromax airtel launch bharat go smartphone 315470नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स इंफार्मेटिक्स ने भारती एयरटेल की भागीदारी में मंगलवार को अपना पहला एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स ‘भारत गो’ 2,399 रुपये में लांच किया।

माइक्रोमैक्स ‘भारत गो’ की बाजार में कीमत 4,399 रुपये है, लेकिन यह एयरटेल के ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल के तहत 2,000 रुपये के विशेष कैशबैक के साथ उपलब्ध है।

गूगल ने एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) का खासतौर से एक जीबी या उससे कम रैम वाले डिवाइसों के लिए बनाया है।

माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन और वाणिज्यिक अधिकारी शुभोदीप पाल ने कहा, ‘‘एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) भारत जैसी मोबाइल फस्र्ट अर्थव्यवस्था के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव है।’’

इस वीओएलटीई ड्यूअल सिम डिवाइस में कई एप प्रीलोडेड हैं, जिसमें जीमेल गो, मैप्स गो, क्रोम, यूटयूब गो, असिस्टेंट गो, प्ले स्टोर और जीमेल शामिल हैं।

भारती एयरटेल की मुख्य विपणन अधिकारी वानी वेंकटेश ने बताया, ‘‘एंड्रायड गो से संचालित डिवाइसें जैसे भारत गो ग्राहकों को किफायती स्मार्टफोन में अपग्रेड करने का अवसर प्रदान करता है, जो बेहतरीन अनुभव मुहैया कराते हैं।’’

‘भारत गो’ में 4.5 इंच की स्क्रीन, पांच मेगापिक्सल का पिछला और पांच मेगापिक्सल का अगला कैमरा, एक जीबी डीडीआर3 रैम और आठ जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

(आईएएनएस)

[@ क्या तीसरी शादी की फिराक में हैं आमिर खान? ]


[@ यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां]


[@ तू, तड़ाक वाले रिलेशनशिप का ऐसे करें बचाव ]