businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमजी मोटर इंडिया को बड़े टेक स्टार्टअप की खोज

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mg motor india explores big tech startup 272348नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने देश में टेक्नोलॉजी स्टार्टअप के साथ जुडऩे की नई शुरुआत की है। ब्रिटिश ऑटोमोटिव ब्रांड ‘एमजी’ ने हाल ही में गुजरात के हालोल में अपनी पहली विनिर्माण इकाई शुरू की थी।

कंपनी ने आने वाले सालों में अपने ऑटोमोटिव कारोबार में नई साझेदारियों की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिसके तहत कम्पनी विशेष रूप से टेलीमेटिक्स एवं निर्माण क्षेत्रों के स्टार्टअप के साथ करार करेगी।

एमजी मोटर इण्डिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजीव छाबा ने कहा, ‘‘भारत में बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली एवं इनोवेटिव उद्यमी हैं, जो मोबिलिटी जैसे स्टार्टअप क्षेत्र में आना चाहते हैं। इनोवेशन को बढ़ावा देने की एमजी की प्रतिबद्धता के मद्देनजर हम ऐसे टेकनोलॉजी स्टार्टअप खोजेंगे, जो हमारे कारोबार के साथ तालमेल में काम कर सकें ।’’

इसी श्रृंखला में एमजी मोटर इंडिया ने ‘एमजी ड्राइव्स इनोवेशन’ प्रोग्राम के लांच के लिए एक गैर लाभकारी संगठन टाई दिल्ली से हाथ मिलाया है, जो स्टार्ट-अप संस्थापकों को सहयोग एवं समर्थन प्रदान करता है। इस प्रोग्राम के तहत चुनिंदा स्टार्ट-अप्स को जुडऩेे के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाओगे कंगाल]


[@ ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी]


[@ इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला]