businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मर्सिडीज बेंज चीन में 20,779 कारें वापस मंगाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mercedes benz recalls 20779 cars in china 294296बीजिंग। मर्सिडीज बेंज चाइना और बीजिंग बेंज ऑटोमोटिव ने मार्च में देश से 20,779 कारें वापस मंगाने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, इन कारों की सीट बेल्ट में खराबी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारंटाइन ने बुधवार को कहा कि बीजिंग बेंज ऑटोमोटिव अक्टूबर 2016 और फरवरी 2017 के बीच  निर्मित कुल 18,893 इम्पोर्टेड एस क्लास, सी क्लास और जीएलसी स्पोट्र्स श्रेणी के वाहन वापस मंगाएगी।

चीन के प्रशासन ने जांच में पाया है कि वाहनों की खराब सीट बेल्ट्स के दुर्घटना की स्थिति में काम न करने की आशंका है, जो यात्रियों के लिए खतरा बन सकता है।

कारें वापस मंगाने की प्रक्रिया नौ मार्च से शुरू होगी।
(आईएएनएस)

[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]


[@ अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी]


[@ इस बीमारी में रामबाण ईलाज हैं गधी का दूध!]