businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमसीएक्स का मुनाफा चौथी तिमाही में 56 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mcx q4 net profit rises by 56 percent 310312मुंबई। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 56.39 फीसदी बढ़ा।

एमसीएक्स ने एक बयान में कहा, ‘‘एक्सचेंज का शुद्ध मुनाफा 31 मार्च 2018 को समाप्त हुई तिमाही में 34.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जोकि पिछले साल की समान अवधि के शुद्ध मुनाफा 21.83 करोड़ रुपये से 56.39 फीसदी अधिक है।’’

एक्सचेंज की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के 86.99 करोड़ रुपये से 11 फीसदी बढक़र 96.58 करोड़ रुपये हो गई।

एमसीएक्स के प्रबंध निदेशक व सीईओ म्रुगंक परांजपे ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2017-2018 की अंतिम तिमाही में हमारा प्रदर्शन सभी कमोडिटी सेगमेंट में अच्छा रहा है।’’

हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 14.41 फीसदी घटकर 108.36 करोड़ रुपये रहा।
(आईएएनएस)

[@ ज्योतिष से जानें कैसे प्रेमी है आप?]


[@ विटामिन और प्रोटीन से भरपूर है सूखे मेवे ]


[@ अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी]