businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी की बिक्री 7.6 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki sales up 76 percent 232621नई दिल्ली। देश की अग्रणी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में जून माह में 7.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने शनिवार को यह घोषणा की।

मारुति सुजुकी के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के वाहनों की बिक्री बढक़र 106,394 हो गई, जबकि बीते वर्ष इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 98,840 वाहन बेचे थे।

मारुति की घरेलू बिक्री में जून माह में 1.2 फीसदी की वृद्धि हुई है और कंपनी ने बीते वर्ष जून माह में 92,133 वाहनों की अपेक्षा इस वर्ष जून में 93,263 वाहनों की बिक्री की।

कंपनी के निर्यात में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मारुति के जून, 2017 में निर्यात में 95.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया, जो बीते वर्ष इसी अवधि में निर्यात किए गए 6,707 वाहनों से बढक़र 13,131 रहा।

विभिन्न श्रेणियों के वाहनों पर गौर करें तो यात्री कार श्रेणी में बिक्री 3.6 फीसदी घटकर 69,970 वाहन रह गया, जबकि बीते वर्ष यह 72,551 वाहन रहा था।

मारुति की यात्री कार श्रेणी में आने वाले मॉडलों में अल्टो, वैगन आर, स्विफ्ट, रिट्ज, सीलेरियो, इग्नाइस, बलेनो, डीजायर, डीजायर टूर (ओल्ड) और सियाज शामिल हैं।

इसके अलावा मारुति के यूटिलिटी वाहनों की श्रेणी के मॉडलों के निर्यात में 43 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने जून, 2017 में यूटिलिटी श्रेणी के 13,879 वाहन निर्यात किए।(आईएएनएस)

[@ सदा जवां बनाए रखती है दालचीनी, जानिए ऐसे कई फायदे]


[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]


[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]