businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki sales grew 12 percent 77652चेन्नई। भारत की प्रमुख कार निर्माता मारुति सुुजकी इंडिया की बिक्री में अगस्त में 12 फीसदी की बढोतरी हुई है। कंपनी ने गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसने समीक्षाधीन अवधि में कुल 1,32,211 वाहन बेचे, जिसमें 1,19,931 घरेलू बाजार में बिके तथा 12,280 वाहनों का निर्यात किया गया। जबकि पिछले महीने कुल 1,17,864 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिसमें से 1,06.781 घरेलू बाजार में बिके तथा 11,083 वाहनों का निर्यात किया गया।

वहीं, यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 114.5 फीसदी का इजाफा देखा गया और 16,806 वाहनों की बिक्री हुई। मिड साइज कार खंड में सियाज और कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, रिट्ज, बलेनो और डिजायर की बिक्री में बढोतरी हुई। इसके अलावा वैन खंड की बिक्री में भी तेजी आई।

हालांकि कंपनी के मिनी खंड के वाहनों की बिक्री में अगस्त 2015 के मुकाबले कमी दर्ज की गई।

प्राइस वाटरहाउस के पार्टनर अब्दुल मजीद ने वाहन कंपनियों की बिक्री पर एक बयान जारी कर कहा, ‘‘अगले तीन महीनों में त्योहारी अवधि के दौरान वाहन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। साथ ही अच्छे मॉनसून, सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के भुगतान और ओईएम कंपनियों द्वारा दिए जानेवाले छूट के कारण वाहनों की बिक्री में इजाफा देखने को मिलेगा।’’
(आईएएनएस)