businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति सुजुकी का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में 16 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki q4 net profit up 16 percent 205140मुंबई। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी मारूति सुजुकी के शुद्ध लाभ में 15.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी के मुताबिक, आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा बढक़र 1,709 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल (2015-16) की समान अवधि में यह1,476 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल बिक्री 18,005.2 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल (2015-16) की समान अवधि की तुलना में 20.3 फीसदी अधिक है।

ऑटोमोबाइल कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मुनाफे में बढ़ोतरी का कारण ज्यादा संख्या में वाहनों का निर्माण, बाजार में मौजूद हायर सेगमेंट मॉडलों में कंपनी भागीदारी बढऩे, क्षमता के पूर्ण दोहन और लागत में कमी है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी का मुनाफा वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी तथा प्रतिकूल विदेशी मुद्रा विनिमय से आंशिक तौर पर प्रभावित हुआ।’’

(आईएएनएस)

[@ ये गहने खो जाएं तो समझाे दुर्भाग्‍य आने वाला है...]


[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं.... ]


[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]