businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी ने लाइट कमर्शियल वाहन सेक्टर में रखा कदम

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki forays into lcv segment 62616नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को अपने पहले लाइट कमर्शियल वाहन (एलसीवी)- सुपर कैरी की अगस्त के अंत तक बिक्री शुरू करने की घोषणा की। शुरू में यह वाहन अहमदाबाद, कोलकाता और लुधियाना में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा।

सुपर कैरी के साथ मारुति सुजुकी ने लाइट कमर्शियल वाहन (एलसीवी) क्षेत्र में भी कदम रख दिया है।

इस अवसर पर मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर.एस. कलसी ने कहा, ‘‘सुपर कैरी का डिजाइन और इसे बनाने का आधार ग्राहकों की जरूरतों की बेहतर समझ है, और इसके लिए काफी शोध किए गए हैं। हमें विश्वास है कि सुपर कैरी से हमारे ग्राहकों का फायदा होगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘शुरू में सुपर कैरी की बिक्री तीन शहरों - अहमदाबाद, कोलकाता और लुधियाना में होगी। इसके लिए हमारा खास ‘कमर्शियल सेल्स चैनल’ होगा।’’

सुपर कैरी डीजल के साथ दो आकर्षक रंगों सुपीरियर व्हाइट और सिल्की सिल्वर में उपलब्ध होगी। मारुति सुजुकी ने सुपर कैरी के विकास के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
(आईएएनएस)