businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी ने 2021 में रेलवे के जरिए 1.8 लाख यूनिट भेजी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 maruti suzuki dispatched 18l units via railways in fy21 476079नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया ने 2020-21 में भारतीय रेलवे के जरिए 1.8 लाख से अधिक वाहनों का परिवहन किया है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसके साथ ही यह कंपनी द्वारा रेलवे के माध्यम से 2016-17 में परिवहन किए गए लगभग 88,000 वाहनों के बाद अभी तक का सबसे अधिक परिवहन दर्ज किया गया है।

वित्त वर्ष 2021 के आंकड़े समान अवधि में कुल बिक्री का लगभग 13 प्रतिशत दर्शाते हैं।

पिछले 5 वर्षों में, मारुति सुजुकी इंडिया ने भारतीय रेलवे का उपयोग करते हुए 7.2 लाख से अधिक वाहनों का परिवहन किया है।

कंपनी के अनुसार, रेलवे के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने से कंपनी को 3,200 मीट्रिक टन सीओ 2 उत्सर्जन संचयी रूप से कम करने में मदद मिली है।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, "रेलवे के माध्यम से तैयार वाहनों के परिवहन में कई ठोस लाभ हैं। यह परिवहन का एक स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल साधन है।"

उन्होंने यह भी कहा कि यह राजमार्गों पर भीड़ को कम करता है और अन्य वाहनों के लिए अधिक स्थान उपलब्ध रहता है। इसलिए, मारुति सुजुकी के एक जागरूक प्रयास के रूप में कंपनी ने रेलवे के माध्यम से वाहन परिवहन को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। (आईएएनएस)

[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]


[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]