businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोदी सरकार के 2 साल पर झूमा बाजार, साल के शीर्ष पर सेंसेक्स

Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 market also celebrates at modi govts 2 year sensex reached at top of the year 39670नई दिल्ली। मोदी सरकार की दूसरी सालगिरह से पहले मार्केट के मूड में जबर्दस्त बेहतरी देखने को मिली है। गुरुवार को निफ्टी 8,000 के स्तर को पार कर गया तो सेंसेक्स 26,000 के पार पहुंच गया। विश्लेषकों का मानना है कि मार्केट में जबर्दस्त उछाल अच्छे दिन के संकेत हैं।
दलाल स्ट्रीट के विश्लेषकों का कहना है कि मोदी सरकार ने सुधार के मोर्चे पर खामोश ढंग से बहुत ही जमीनी काम किया है। अगर वैश्विक बाजार में स्थिरता बनी रही तो अगले 12 महीने में मार्केट में निवेशकों को बड़ी बढ़त देखने को मिलेगी और मार्केट रेकॉर्ड लेवल तक पहुंचेगा। विश्लेषकों का कहना है कि अगले 12 महीनों में सेंसेक्स रफ्तार पकड़ेगा। वित्तीय वर्ष 17 में मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ, आरबीआई के जरिये मौद्रिक नीति में छूट और स्थिर वैश्विक माहौल की मदद सेंसेक्स 30,024.74 के लेवल तक पहुंच सकता है।
मॉर्गन स्टैनली ने मार्च 2017 के लिए बेस टारगेट 26,000 रखा है। इसका कहना है कि अगर सरकार ने सुधार प्रक्रिया को जारी रखा तो ब्याज दरों में कटौती मिलने और आमदनी में ग्रोथ से मार्केट रेकॉर्ड लेवल तक पहुंचेगा।