businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलईडी एक्सपो के दूसरे दिन कई नए उत्पाद लांच

Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 many new products launched on second day of led expo 276031नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे तीन दिवसीय एलईडी एक्सपो के दूसरे दिन कई एलईडी उत्पाद लांच किए गए, जो आम आदमी की जिन्दगी को न सिर्फ सुगम बनाएंगे, बल्कि वातावरण की दृष्टि से आने समय के लिए 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं। आयोजकों की तरफ से जारी बयान के अनुसार, एलईडी एक्सपो के दूसरे दिन सोलर एलईडी बल्ब लांच किया गया।

इस एलईडी बल्ब की खास बात यह है कि इसे सूर्य की रोशनी और बिजली दोनों से चार्ज किया जा सकता है, और चार्ज होने के बाद यह चार-पांच घंटे बगैर बिजली के जलाया जा सकता है। लांच के मौके पर इकोअर्थ लाइटिंग के दिव्यांग बत्रा ने बताया कि यह बल्ब आम लोगों के लिए 450 रुपये में उपलब्ध रहेगा, जिसे अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मंचों से खरीदा जा सकता है।

इस बल्ब पर कंपनी दो साल वारंटी देती है। बयान के अनुसार, एक्सपो में लाइट टेप इंडिया द्वारा भारत में लांच की गई टेप लाइटिंग आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यह एक विशेष तरह की लाइट है। टेप यानी पट्टी की तरह पतली है और इसको कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है।

लांच के मौके पर लाइट टेप के आशीष शर्मा ने बताया कि यह उत्पाद अपने आप में अपने तरह का नया उत्पाद है, जो भारत में पहली बार एलईडी एक्सपो में लेकर आए हैं। यह टेप लाइट किसी भी घर या ऑफिस में इंटीरियर को बेहतर करने में खासा मददगार होगा।

[@ क्या है कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन और इसके नाम से क्यों छूटते हैं पाक के पसीने]


[@ दिन में खाना खाने के बाद न करें ये काम ]


[@ हैवान बना बसपा नेता: पत्नी को गर्म चिमटे से दागा, चाकू से काटे हाथ]