businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विनिर्माण क्षेत्र में वेतन सबसे कम : रपट

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 manufacturing sector lowest paid at rs 2117 an hour report 237908नई दिल्ली। सरकार द्वारा देश को विनिर्माण का हब बनाने की लगातार कोशिशों के बाद भी वेतन में सर्वाधिक 16 फीसदी की गिरावट इस क्षेत्र में आई है और यह साल 2014 के 251.9 रुपये प्रति घंटा, साल 2015 के 252.1 रुपये प्रति घंटा तथा साल 2016 में 211.7 रुपये प्रति घंटा रही। यह जानकारी मंगलवार को एक रपट में सामने आई है।

साल 2016 की मोंसटर सैलरी सूचकांक (एमएसआई) रपट में कहा गया है, ‘‘जिस दर से इस क्षेत्र में वेतन गिर रहा है, उसके अनुसार नई प्रतिभा को इस क्षेत्र में लाना मुश्किल होगा।’’

इस रपट में बताया गया है कि भारत में विनिर्माण क्षेत्र का वेतन सबसे कम है और यह औसतन 211.7 रुपये प्रति घंटा है।

विभिन्न मानकों का विश्लेषण करते हुए इस रपट में बताया गया है विनिर्माण क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा प्राप्त कर्मी का वेतन 101.4 रुपये प्रति घंटा है, जो कि परास्नातक के 270.8 रुपये प्रति घंटा वेतन की तुलना में 62.6 फीसदी कम है।

इस क्षेत्र में पुरुष कर्मचारी औसतन 256.6 रुपये प्रति घंटा कमाते हैं और महिला कर्मचारी 179.8 रुपये प्रति घंटा कमाती हैं। इस क्षेत्र में वेतन में लिंगभेद 29.9 फीसदी है।

इस रपट में विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, उत्पादन, व्यापार गतिविधियां, स्वास्थ्य सेवाएं, देखभाल सेवाएं, लॉजिस्टिक्स, सामाजिक काम, परिवहन, संचार, निर्माण और तकनीकी परामर्श जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराने वाले क्षेत्रों में सबसे ज्यादा औसत वेतन देने वाला क्षेत्र बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) है। इन क्षेत्रों में साल 2016 में औसत वेतन प्रति घंटा 433 रुपये रहा, जबकि आईटी में 386.8 रुपये और स्वास्थ्य सेवाएं, देखभाल सेवाएं और सामाजिक काम के क्षेत्र में यह 242.5 रुपये प्रति घंटा रहा।

साल 2016 में शिक्षा के क्षेत्र में प्रति घंटा औसत वेतन 204.1 रुपये रहा।

मोंस्टर डॉट कॉम (भारत, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, हांग कांग) के प्रबंध निदेशक संजय मोदी ने कहा, ‘‘भारत में विनिर्माण क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान 16 फीसदी है। देश की अर्थव्यवस्था के लिए इतना महत्वपूर्ण क्षेत्र होते हुए भी इस क्षेत्र में सबसे कम वेतन दिया जाता है, जोकि औसतन 211.7 रुपये प्रति घंटा है।’’
(आईएएनएस)

[@ आखिर क्यों करती हैं लडकियां Break-up]


[@ अब नींद से घटेगा मोटापा, वो भी ऐसे... ]


[@ इन 15 तस्वीरों में देखें प्रकृतिक का अद्भुत और नायाब नमूना ]