businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मान ट्रक्स इंडिया ने नए भारी वाणिज्यिक वाहन उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 man trucks india launched new heavy commercial vehicles 139059गुरुग्राम। ट्रकों और बसों का विनिर्माण करने वाली कंपनी मान ट्रक्स एंड बस एजी, जर्मनी की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय अनुषंगी मान ट्रक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारी वाणिज्यिक वाहनों की सीएलए इवो रेंज सोमवार को भारतीय बाजार में उतारे।

निर्माण वाहन उद्योग पर केंद्रित मेला-बॉमा कॉनेक्स्पो इंडिया-2016 के पहले दिन सीएलए इवो टिपर और सीएलए इवो ट्रैक्टर हेड पेश किया गया। सीएलए इवो रेंज को भारत में मान ट्रक्स की मौजूदगी के 10 वर्ष पूरे होने के मौके पर पेश किया गया है और मध्य प्रदेश के पीतमपुर में कंपनी के संयंत्र में इसका विनिर्माण किया गया है। भारतीय बाजार की जरूरतें पूरी करने के अलावा इसका एशियाई, पश्चिम एशिया और अफ्रीकी बाजारों को निर्यात किया जाएगा।

मान ट्रक्स इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक जोएर्ग मोमेज ने कहा, ‘‘सीएलए इवो सीरीज को पेश करना मान ट्रक्स इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ये वाहन 300 हॉर्सपावर के शक्तिशाली एवं सिद्ध मान डी-0836 कॉमन रेल इंजन से लैस है जो बीएस-4 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है। यह 300 हॉर्सपावर का इंजन एक सुगठित ड्राइवलाइन के साथ अपने वर्ग में बेहतरीन माइलेज की पेशकश करता है। हमें भरोसा है कि ये वाहन उन उच्चतम मानकों पर खरे उतरेंगे जिन्हें मान ने भारतीय बाजार में स्थापित किया है। साथ ही ये जबरदस्त मांग वाले निर्माण और ट्रेलर खंडों में भी शानदार निष्पादन करेंगे।’’

सीएलए इवो 25.300 (6 गुणा 4) टिपर उच्च निष्पादन वाले और बीएस- 4 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप 300 हॉर्स पावर के मान डी-0836 इंजन से युक्त है जो 9 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। इलेक्ट्रॉनिक तरीके से नियंत्रित कॉमन रेल सिस्टम के साथ टर्बो चाज्र्ड, इंटर कूल्ड इंजन बेहतर माइलेज देता है, पर्यावरण अनुकूल और अति विश्वसनीय है।  

सीएलए इवो 49.300 (6 गुणा 4) ट्रैक्टर हेड, मान के सिद्ध डी-0836 टर्बो चाज्र्ड इंजन से लैस है जो 300 हॉर्सपावर की शक्ति प्रदान करता है। यह अपने वर्ग के वाहनों में सर्वोच्च है। एक 9-स्पीड गियरबॉक्स के साथ बीएस-4 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप इंजन अपने क्रॉलर गियर से महत्तम आरपीएम रेंज के भीतर इंजन को चलाने में मदद करता है जिससे ईंधन की कम खपत होती है।
(आईएएनएस)