businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आसुस ने निजी आईओटी डिवाइस बनाने के लिए उतारा टिंकर बोर्ड

Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 make your own iot device with asus tinker board 240630मुंबई। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज आसुस ने बुधवार को भारतीय बाजार में टिंकर बोर्ड लांच किया है, जो लोगों को व्यक्तिगत तौर पर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) डिवाइस आसानी से विकसित करने में मदद करेगी।

आसुस के टिंकर बोर्ड की मदद से किफायती कीमत पर घरेलू नेटवर्क या स्कूल में रोबोट प्रोजेक्ट तैयार किए जा सकेंगे।

आसुस का टिंकर बोर्ड देश भर में आसुस के ऑफलाइन भागीदार एक्रो इंजीनियरिंग कंपनी के रीटेल आउटलेट्स पर 4,750 रुपये में उपलब्ध हैं।

आसुस टिंकर बोर्ड एक क्रेडिट कार्ड के आकार का सिंगल बोर्ड कंप्यूटर (एसबीसी) है, जो मेकर्स, हाबिस्ट, एडुकेटर और इलेक्ट्रॉनिक डू इट योरसेल्फ (डीआईवाई) उत्साहियों को कम लागत में आईओटी डिवाइस बनाने के लिए आकर्षक नींव प्रदान करता है।

यह डिवाइस अपनी श्रेणी में अग्रणी प्रदर्शन, मजबूत मल्टीमीडिया समर्थन, आईओटी कनेक्टिविटी, उन्नत डीआईवाई डिजायन और एसबीसी चेसिस और एसेसरीज की विस्तृत श्रृंखला के साथ संगतता प्रदान करता है।

टिंकरबोर्ड में 1.8 गीगाहट्र्ज का रॉकचिप आरके3288 एसओसी क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ दिया गया है, जो एचडी और अल्ट्रा एचडी वीडियो प्लेबैक का समर्थन करता है।

इस डिवाइस में 2 जीबी का ड्यूअल चैनल डीडीआर3 रैम और माइक्रो एसडी स्टोरेज स्लॉट है। यह आसुस टिंकर ओएस (डेबियन आधारित लिनक्स) और एंड्रायड को सपोर्ट करता है।

जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है। इसमें ब्लूटूथ 4.0, ऑन-बोर्ड 802.11बी/जी/एन वाईफाई समर्थन, चार यूएसबी 2.0 पोट्र्स, एक एचडीएमआई 1.4 आउटपोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

(आईएएनएस)

[@ ये हैं चुडैलों के गांव, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप]


[@ ‘खास दिन’ खूबसूरत दिखने के लिए करें यह आसान उपाय]


[@ सावधान!पीतल का नल इन बीमारियों को देता है दावत]