businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘महिन्द्रा उन्नति इमर्जिंग बिजनेस योजना’ 8 जनवरी को खुलेगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra unnati emerging business yojana open to 8th january 284137नई दिल्ली। महिन्द्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एमएएमसीपीएल) ‘महिन्द्रा उन्नति इमर्जिंग बिजनेस योजना’ लांच कर रही है, जो एक मिड कैप फंड है। यह खुली अवधि वाली इक्विटी योजना है जोकि मुख्य रूप से मिड कैप योजनाओं में निवेश करती है।

नया फंड 8 जनवरी को खुलेगा और 22 जनवरी को बंद होगा। यह योजना लगातार बिक्री एवं पुन:खरीदी के लिए 6 फरवरी को दोबारा खुलेगी। एमएएमसीपीएल महिन्द्रा म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबंधक और महिन्द्रा फाइनेंस की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

महिन्द्रा एएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष बिश्नोई ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी का रुख है। सरकार सुधारों पर फोकस कर रही है। निवेश अवसरों में बढ़ोतरी हो रही है। अर्थव्यवस्था अनौपचारिक से औपचारिक हो रही है। इस बीच मिडकैप कंपनियों ने लार्ज कैप की तुलना में उच्च कमाई प्रदर्शित की है। हमें मिड-कैप क्षेत्र में स्टॉक-विशिष्ट निवेश अवसरों के लिए काफी गुंजाइश नजर आ रही है। क्योंकि जैसे जैसे अर्थव्यवस्थाएं वृहद होती हैं, विविध क्षेत्रों में अवसरों की संख्या भी बढ़ती है। यह फंड निवेशकों को आज की उन उभरती कंपनियों की विकास गाथा में हिस्सा लेने का अवसर देगा जिनमें भविष्य में बाजार अग्रणी बनने का सामथ्र्य है।’’

उन्होंने कहा कि यह योजना उन निवेशकों के लिए उचित है जोकि दीर्घकाल में पूंजी वृद्धि चाहते हैं। यह योजना मिडकैप कंपनियों में न्यूनतम 65 प्रतिशत निवेश करेगी और 35 प्रतिशत हिस्सा मिड कैप के अलावा दूसरे शेयरों में लगाया जाएगा।

[@ क्या तीसरी शादी की फिराक में हैं आमिर खान? ]


[@ प्यार में कुछ एक दूसरे को ऐसे बुलाते है लव बर्ड्स]


[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]